Sunami Media News

बिलासपुर जिले की बड़ी खबरें एक नजर में ,,,,सुनामी छत्तीसगढ़ पर ,


26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस,,


बिलासपुर 25 नवम्बर 2022/भारत सरकार द्वारा डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए भारत सरकार संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना के ऑनलाईन पठन के लिए readpreamble.nic.in एवं भारत के लोकतंत्र की जननी विषय पर ऑनलाईन क्वीज हेतु constitutionquiz.nic.in वेब पोर्टल का निर्माण किया गया है।
        कलेक्टर द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए गए है कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर सवेरे 11 बजे संविधान की प्रस्तावना के ऑनलाईन पठन हेतु निर्मित वेब पोर्टल को ओपन कर भारत की संविधान प्रस्तावना को पढ़ा जाए एवं ऑनलाईन क्वीज हेतु उक्त वेब पोर्टल का उपयोग करें। जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध ना हो वहां ऑफलाइन मोड में संविधान की प्रस्तावना का पठन किया जाए।

महिला आयोग की सुनवाई 28 नवम्बर को,,



बिलासपुर 25 नवम्बर 2022/छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक 28 नवम्बर को सवेरे 11 बजे प्रार्थना सभाकक्ष में जिले से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों की सुनवाई करेंगी। छ.ग. महिला आयोग अधिनियम की धारा 10(3) प्रदत्त शक्ति के अनुपालन से जिले से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।,,,
--00--

इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी 28 नवम्बर से,,,

बिलासपुर 25 नवम्बर 2022/शिक्षा विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रादर्श प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन बिलासपुर जिले में 28 एवं 29 नवम्बर 2022 को किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी सरस्वती शिशु मंदिर तिलकनगर में लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में मुंगेली, कोरबा और गौरला पेण्ड्रा मरवाही जिले के बच्चे शामिल होंगे। प्रदर्शनी के लिए पंजीयन 28 नवम्बर केा सवेेरे 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। समापन समारोह 29 नवम्बर को शाम 4 बजे होगा। प्रतिभागी विद्यार्थियों को 28 नवम्बर को सवेरे 10 बजे तक निर्धारित स्थल पर अनिवार्य रूप से पहंुचने के निर्देश दिए गए है।  

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने