Sunami Media News

भारत जोड़ों अदभुद पद यात्रा का अंश बनना मेरा सौभाग्य- चन्द्र प्रकाश बाजपेयी

भारत जोड़ों अदभुद पद यात्रा का अंश बनना मेरा सौभाग्य- चन्द्र प्रकाश बाजपेयी

(राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के तेरह पदयात्री )

भारत जोड़ो पद यात्रा के 78 दिवस झण्डे लेकर गगन भेदी गीतों व नारों के साथ डग भर रहें अ भा सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुये कहा कि देश के जनप्रिय नेता राहुल गाँधी ने अपना कार्य किया अब हम सब की बारी है । 
उन्होंने कहा भारत जोड़ो पद यात्रा का अंश बनना मेरा सौभाग्य है । सड़क से सत्ता तक का सफ़र अब आपको करना है । 
श्री बाजपेयी ने कहा यात्रा में राहुल गाँधी जी के साथ वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह,जयराम नरेश,सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, जन प्रतिनिधि कन्हैया कुमार,मेधा ताई,राजगोपालन, योगेन्द्र यादव,डॉ सचिन राव,डॉ सुगन बरंढ़ सहित देश के सभी वरिष्ट नेता पद यात्रा कर रहें है । 
छत्तीसगढ़ राज्य से तेरह पद यात्री सर्व श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,क्रांति बंजारे,अशिमा खजूर,रत्ना पैकरा,चौलेश्वर चंद्राकर,रामेश्वर चक्रधारी,आदित्य भगत, पार्वती साहू,सागर कुमार जांगड़े, हिमानी बहन,ममता बंजारे, बहन शशि, बहन हर्षिता कदम से कदम मिलाकर चल रहे है ।
भारत जोड़ो पद यात्री स्वरूप लगातार चल रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह  पूर्व मुख्य मंत्री,पूर्व मंत्री जय राम नरेश जी एवं सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे भारत यात्री सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक के गाए राष्ट्रीय गीतों ने समा बांध दिया । 
इन पद यात्रियों में राहुल जी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्री दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, कन्हैया कुमार, लालजी देसाई,. चंद्र प्रकाश वाजपेयी, लालजी प्रसाद मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, ब्रजकिशोर शर्मा, जगदीश विश्नोई, दीप्ति पांडे, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, विवेक भटनागर, रणक्षोर परमार, आनंद सिंकू, बबलू बिंद, गायत्री, ललित फासवान,लक्षमण हासदा, शत्रुघ्न शर्मा, जाफर बाबू, ज्योति खन्ना, प्यारी जान, सुनीता मोन,रेखा कश्यप, संगीता कांकरिया, जितेंद्र मोहन, रामबरन, वेनूगोपाल, प्रमोद कदम,अमित सारथी आदि सेवादल साथी भारत यात्रियों के साथ कदम से कदम मिलाकर लगातार चल रहे।
मध्य प्रदेश की सीमा में कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष रजनीश हरबंश सिंह,महिला अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी,यंग ब्रिगेड धर्मेन्द्र भदौरिया,प्रदेश पदाधिकारी हरिशंकर राय,रमेश दिवेदी,गोविन्द व्यास,दिगम्बर पुजारी,हरेंद्र गुजर,अरुण लोचवानी,अशोक क्रांतिकारी, आदि के नेतृत्व में प्रदेश, ज़िला, बालकों से प्रतिदिन एक शतक से अधिक कार्यक़र्ता चल रहें है ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने