Sunami Media News

कुलपति प्रो. शुक्‍ल ने महारोगी सेवा समिति दत्तपुर में मनाया जन्म दिवस

कुलपति प्रो. शुक्‍ल ने महारोगी सेवा समिति दत्तपुर में मनाया जन्म दिवस


वर्धा, 25 नवंबर 2022महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रोरजनीश कुमार शुक्‍ल ने अपना जन्‍म दिवस महारोगी सेवा समिति, दत्तपुर में कुष्‍ठरोगियों को फल और मिठाई बांटकर मनाया। इस अवसर पर श्रीमती कुसुम शुक्‍ला उपस्थित थी। प्रो. शुक्‍ल और श्रीमती शुक्‍ला ने वहां रह रहे लोगों से आत्‍मीय संवाद भी किया।

मनोहर दिवान सभागार में सभी कुष्‍ठरोगियों से संवाद करते हुए प्रो. शुक्‍ल ने सभी से अपने जन्‍म दिवस पर आशीष और स्‍नेह प्रदान करने की अपेक्षा व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि गांधी जी के समय से ही यह स्‍थान कल्‍याण का काम करने की प्रेरणा देने वाला रहा है। इस स्‍थान पर आकर मुझे भी प्रेरणा मिलेगी। महारोगी सेवा समिति में आगमन पर प्रो. शुक्‍ल और श्रीमती कुसुम शुक्‍ला का कुष्‍ठरोगियों के द्वारा पुष्‍पगुच्‍छ देकर स्‍वागत और औक्षण किया गया। इस अवसर पर स्‍टाफ नर्स रुपाली बावने, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित सहारे, रुचिका गव्‍हाले, विश्‍वविद्यालय के डॉ. जयंत उपाध्‍याय, डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्‍डेय, बी. एस. मिरगेआरती तेलगोटेअरविंद कुमार, पवन कुमाररवि वानखडे, राजदीप राठौरमिथिलेश राय आदि उपस्थित थे।     

-----------------------------------------------------------------------------------------

कुलगुरु प्रो. शुक्‍ल यांच्‍या जन्‍मदिनी महारोगी सेवा समिती ये‍थे फळांचे वाटप

वर्धा, 25 नोव्‍हेंबर 2022महात्मा गांधी आंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालयाचे कुलगुरु प्रो.रजनीश कुमार शुक्‍ल यांनी आपला  जन्‍म दिवस महारोगी सेवा समिती, दत्तपूर येथे कुष्‍ठरोगी बंधु भगिनींना फळे आणि मिठाई देऊन साजरा केला. यावेळी श्रीमती कुसुम शुक्‍ला उपस्थित होत्‍या. प्रो. शुक्‍ल आणि श्रीमती कुसुम शुक्‍ला यांनी तेथील रुग्‍णांशी आत्‍मीय संवाद ही साधला.

मनोहर दिवान सभागृहात प्रो. शुक्‍ल यांनी सर्वांशी संवाद साधला. त्‍यांनी सर्वांकडून जन्‍म दिनी आशीष व स्‍नेह द्यावा अशी अपेक्षा व्‍यक्‍त केली. ते म्‍हणाले की गांधीजींच्‍या काळापासून हे स्‍थान कल्‍याणाचे काम करण्‍याची प्रेरणा देत आले आहे. या ठिकाणी येऊन मला सुद्धा प्रेरणा मिळेल. याप्रसंगी प्रो. शुक्‍ल आणि श्रीमती कुसुम शुक्‍ला यांचे कुष्‍ठरोगी भगिनींनी पुष्‍पगुच्‍छ देऊन व औक्षण करुन स्‍वागत केले. यावेळी स्‍टाफ नर्स रुपाली बावने, सामाजिक कार्यकर्ते मोहित सहारे, रुचिका गव्‍हाळे, विश्‍वविद्यालयाचे डॉ. जयंत उपाध्‍याय, डॉ. सूर्य प्रकाश पांडे, बी. एस. मिरगे, आरती तेलगोटे, अरविंद कुमार, पवन कुमार, रवि वानखडे, राजदीप राठोड, मिथिलेश राय उपस्थित होते.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने