📰 सिरगिट्टी पुलिस ने चलाया सायबर अपराध जागरूकता अभियान
सेंट जेवियर्स स्कूल में बच्चों ने स्लोगन, रंगोली और नृत्य से दिया जागरूकता का संदेश
बिलासपुर, 31 अक्टूबर।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सिरगिट्टी पुलिस द्वारा सायबर अपराध से बचाव को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में गुरुवार को सिरगिट्टी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच सायबर अपराध जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में सायबर अपराध से सुरक्षित रहने के संदेश वाले स्लोगन लिखे, रंगोली बनाई और नृत्य व चित्रकला के माध्यम से लोगों को इस अपराध से बचने के उपाय बताए।
थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि सायबर अपराध आज के डिजिटल युग की सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। ऐसे में हर नागरिक को इसके प्रति सतर्क और जागरूक रहना जरूरी है।
बच्चों ने भी बताया कि वे ड्रॉइंग और कला के माध्यम से अपने अभिभावकों को सायबर अपराध से बचने की सलाह देते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सिरगिट्टी पुलिस और स्कूल के शिक्षकों ने मिलकर जागरूकता रैली निकाली, जिसमें “सायबर अपराध से बचें – सुरक्षित रहें” जैसे नारों से क्षेत्र में जागरूकता फैलाई गई।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे, ताकि आम लोगों को अपराध से बचने में मदद मिल सके।
स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस टीम ने मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर थाना प्रभारी किशोर केंवट, प्राचार्या संतोषी मैडम, थाना स्टाफ और विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
---
📸 Sunami Media – सच के साथ, समाज के लिए
#SunamiMedia #BilaspurNews #CyberAwareness #SirgittiPolice #StXaviersSchool #CyberCrimeAwareness #ChhattisgarhNews #AwarenessCampaign