आखिर क्या है सारंगढ़ में पान , पानी , पालगी
सारंगढ। सारंगढ़ की कई दुकानों के बाहर लिखा हुआ है..पान , पानी , पालगी ।
जिला बनने से यहां के लोग बेहद खुश हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए अपने प्रतिष्ठानों को सजाकर रखे हुए हैं लेकिन आखिर हर जगह पान, पानी और पालगी क्यों लिखा हुआ है । इस बारे में पूछने पर यहां के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि ये लाइन सारंगढ़ की पहचान हैं । पहले यहां पान के बहुत शौकीन थे और यहां पर कई जगह पान की खेती भी होती है । इसके अलावा यहां बहुत से तालाब हुआ करते थे जिससे यहां पानी की कभी कमी नहीं हुई । छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बड़ों का सम्मान स्वरूप प्रणाम करने पर पालगी कहते हैं । इस प्रकार पान , पानी और पालगी सारंगढ़ के लोगों की पहचान और हमारी जीवन शैली का अहम हिस्सा बन चुका है । इसलिए हम लोगों ने अपने मुखिया के स्वागत में सारंगढ़ की पहचान बन चुकी इन पंक्तियों को लिखकर रखा है ।
*सारंगढ़-बिलाईगढ़ मे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का रोड शो*
*मुस्लिम जमात सारंगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के शुभारंभ अवसर पर रोड शो के दौरान नृत्यश्री धारा इंस्टीट्यूट, रायपुर के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा करमा लोकनृत्य के मनमोहक प्रस्तुति के साथ मुख्यमंत्री को बेंगलुरु से निर्मित तथा तिरुपति बालाजी मे चढ़ाए गए मुकुट, साल और माला भेटकर स्वागत किया गया। मुकुट का निर्माण कांजीवरम सिल्क साड़ी से किया गया है।*
*सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में रोड शो उमड़ा जनशैलाब*
नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के उद्घाटन समारोह में रोड शो के दौरान राइस मिल एसोसिएशन सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का पुष्प माला से आत्मीय स्वागत किया गया।
*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया कलेक्टर कार्यालय का लोकार्पण*
उक्त दो मंजिला कार्यालय के
भूतल एवम् प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन काम काज संचालन हेतु बैठक व्यवस्था की गई है, इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवम् सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष है।
इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख शाखा, नजुल शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, सामान्य निर्वाचन शाखा, भू अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, जन दर्शन शाखा आदि शाखाओं के कार्यालय शामिल हैं।
प्रदेश के 30वां जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित भव्य सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि सारंगढ़ भौगौलिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
जैसे बस्तर का दशहरा प्रसिद्ध है, वैसे ही सारंगढ़ का दशहरा भी प्रसिद्ध है।
पौने चार साल में हमारी सरकार ने महिला, बच्चो, आदिवासी, अनुसूचित जाति के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं।
किसान की संख्या 15 लाख से बढ़कर 26 लाख हो गई है।
किसानों की सम्पन्नता बढ़ी है।
*सारंगढ़-बिलाईगढ़- मुख्यमंत्री का सम्बोधन*
- चाहे किसान हो या लघु वनोपज के संग्राहक, सबको लाभ पहुंचाने का प्रयास है।
- गांव-गांव में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हो, यही प्रयास है।
- हमारी सरकार लगातार रोजगार देने का प्रयास कर रही है।
- शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे काम हुए हैं।
- उच्च शिक्षा के लिए बहुत सारे कालेज खोले गए। अंग्रेजी माध्यम कालेज भी खोले जा रहे हैं। 4 मेडिकल कालेज खोले गए हैं।
- जल जंगल जमीन के लिए संघर्षरत आदिवासी भाइयों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने प्रयास किया जा रहा है।
- शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को लगातार आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।