Sunami Media News

कतिया समाज का राष्ट्रीय बैठक आज युवा व महिला को जोड़ने विंग की तैयारी तेज।

कतिया समाज का राष्ट्रीय बैठक आज युवा व महिला को जोड़ने विंग की तैयारी तेज ।
बिलासपुर/ कतिया समाज का आज बिलासपुर में राष्ट्रीय स्तर का बैठक रखा गया है जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश के पदाधिकारी मिलकर प्रदेश व जिला स्तरीय महिला शक्ति व युवा शक्ति को एकजुट होने विंग का निर्माण करेंगे साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का रूप रेखा तैयार किया जायेगा समाज के पदाधिकारियों को सम्मानित व राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा समाज में लगातार बच्चों युवाओं व महिला शक्ति के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करने की जरूरी जानकारी दी जायेगी जिसके लिए कतिया समाज जिला बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले सभी पदाधिकारी लगे हुए हैं जिसमें जिला अध्यक्ष श्री सुखनंदन शिव, सचिव श्री रामकुमार गढ़ेवाल, उपाध्यक्ष मनीष गढ़ेवाल, सहसचिव राजेन्द्र गढ़ेवाल हैं राष्ट्रीय कतिया समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार महले
उपाध्यक्ष श्री विद्या प्रसाद कातिर्के, महा सचिव श्री बलराम बेलवंशी, प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष गढ़ेवाल, नरेश गढ़ेवाल
कोषाध्यक्ष श्री सालिकराम डोंगरवार प्रचारक प्रभारी श्री बेनी प्रसाद नाग के आगमन पर जिला कतिया समाज उत्साहित हैं यह जानकारी श्री विनय गढे़वाल लोखण्डी प्रभाग सचिव ने दिया🙏

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने