सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ शाम की 5 बड़ी खबरें।
✍️(1)
*रीवा जिला के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लापरवाही के चलते समग्र शिक्षा अभियान के रुपए हुए लैप्स प्रशासन में मचा हड़कंप गतिविधियों हुई ठप्प जिला शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के रुपए हुए लैप्स*
✍️(2)
*मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य द्वारा स्कूल में जाकर बच्चों को साइबर अपराध के साथ ही यातायात के नियमों एवं गुड टच-बैड टच की जानकारी दी*
✍️(3)
*रीवा मऊगंज के अंतर्गत सिंचाई विभाग के इंजीनियर एवं ठेकेदार के मनमानी रवैया के वजह से बेलहा बांध का काम रुका ठेकेदार ने काम छोड़कर भागा और जब अन्नदाताओ से चर्चा किया गया तो अन्नदाता ओ ने अपने शब्दों में कहा कि मऊगंज सिंचाई विभाग में इंजीनियर एवं कर्मचारी कई सालों से अंगद की तरह पांव जमाए हैं जिसके वजह से मऊगंज कृषि विभाग में तरह-तरह की समस्याएं किसानों के पास खड़ी नजर आ रही है वही जबसिचाई विभाग एसडीओ एवं इंजीनियर से बात करने की कोशिश की जाती है तो इंजीनियर एवं अधिकारी गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आए*
✍️(4)
*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज बीआरसी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर यानी बाबू की वजह से कई श्रमिक रसोईया अपने भुगतान के लिए दर-दर भटक रही है वहीं जब जिला से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारियों से संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो जिला शिक्षा विभाग एवं बीआरसी कार्यालय के अधिकारी गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए.
बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर वह महिला , गुहार कहाँ लगाए जिससे उस श्रमिक भुगतान हो सके
✍️(5)
*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत उधौवपुरवा पंचायत का एक और बड़ा खुला पोल ग्राम वासियों से जब चर्चा किया गया तो ग्राम पंचायत उधौपुरवा के ग्राम वासियों ने अपने शब्दों में कहा कि चबूतरा के नाम से राशि का भुगतान तो दिख रहा है लेकिन चबूतरा का निर्माण नहीं हुआ वही मिली जानकारी के अनुसार ग्राम वासियों ने ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव पर उठा रहे सवाल वास्तव में कुछ रोजगार सहायक ग्राम पंचायतों में फर्जी कागजों पर निर्भर है और सहारा कहां से मिल रहा है या जनता संदेह में पड़ी हुई है क्या ग्राम पंचायत के विकास के लिए सरकार द्वारा राशि तो दी जाती है लेकिन रोजगार सहायक पता नहीं क्यो पंचायत का विकास कागज के पन्नों में दिखा रहे हैं वही जब शिकायत की जाती है तो शिकायत के बाद फाइल और शिकायत ठंडे बस्ते में नजर आ रहा है*