Dhamtari News: धमतरी जिला अस्पताल धमतरी में जीवन दीप समिति में वार्ड आया की नौकरी के लिए आवेदन करने वाली एक महिला से शारीरिक संबंध की मांग करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने वार्ड आया पद के लिए आवेदन किया था। इसके बाद जीवन दीप समिति में कार्यरत वार्ड बॉय रामपुर निवासी 26 वर्षीय राहुल इलमकर ने महिला को फोन कर मिलने बुलाया। कार्यालय पहुंचने पर आरोपी ने महिला से कहा कि नौकरी के लिए 30 से 40 हजार रुपए देने होंगे या फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे।
