प्रत्यक्ष प्रणाली से की छात्रसंघ चुनाव की माँग
कसडोल। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के आह्वान पर प्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालय महाविद्यालय परिसर के सम्मुख छात्रसंघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने की माँग को लेकर उच्चशिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया । ज्ञात हो अभाविप प्रारंभ से ही प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहा है और इस संदर्भ में इस वर्ष प्रत्येक महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में ज्ञापन सौंपा था। अभाविप का सुविचारित मत है कि छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से ही समाज के सम्मुख एक शसक्त छात्र नेतृत्व उभर कर सामने आती है जो निकट भविष्य में समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नेतृत्व करती है । प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने कहां की राजस्थान में जिस तरह से छात्र संघ चुनाव हुए और राजस्थान की युवा शक्ति ने जिस तरह से सत्तारूढ़ पार्टी के छात्र संगठन को नकारा उससे छत्तीसगढ़ सरकार डरी हुई है और कहीं पूरे प्रदेश की युवा शक्ति उसे नकार न दे इस डर से वह छात्र संघ चुनावों से पीछे हट रही है, प्रदेश सरकार छात्र शक्ति से डर रही है। आगे कसडोल नगर सहमंत्री भिषेक नवरंगे ने कहा कि अभाविप विद्यार्थियों के अधिकार के लिए सैदव संघर्षरत रही है हम विद्यार्थियों के अधिकार का हनन नही होने देंगे। जिसके निमित्त आज दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल के सम्मुख विद्यार्थियों संग अभाविप कसडोल इकाई द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया साथ शैक्षणिक संस्थानों में प्रत्यक्ष चुनाव कराने की मांग किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तेजस्वी साहू, पुष्पेंद्र साहू, प्रदीप साहू, लाल किशन साहू, मनीष साहू, रुद्रेश्वर जायसवाल, गौरी शंकर, रामप्रसाद, गणेश, धनेश्वर, लवलेश, अभिषेक जायसवाल, रंजू पटेल, दिलकुंवर, निशा जायसवाल, रोशनी, दिव्या, उर्मिला, फुलेश्वरी, समीर कोसरिया सहित अभाविप कसडोल के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।