शिवसेना जिला सचिव ईश्वर निषाद शिवसेना से छ वर्ष के लिए निष्काशित
बलौदाबाजार। शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय मातोश्री में जिला कोर कमेटी की बैठक रखा गया जिसमें लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियो में संलिप्त जिला सचिव व मिड़ीया प्रभारी ईश्वर प्रसाद निषाद को सर्व सम्मति से पार्टी के सभी पदो से मुक्त करते हुए शिवसेना की प्रार्थमिक सदस्यता से छ: वर्ष के लिए निष्काशित किया गया । साथ ही बलौदाबाजार विधानसभा में एक लाख सदस्य बनाने महासदस्यता अभियान प्रत्येक बुथ में सघन रूप से चलाने का निर्देश जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने शिवसैनिको को दिया गया बैठक में प्रमुख रूप से शिवसेना जिला महासचिव मनहरण साहु , भीखम यदु , ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , जिला सचिव शिवचंद निर्मलकर , राजेश ध्रतलहरे , जिला उपाध्यक्ष मनोज यदु , रोहित देवाँगन , गंगोत्री साहु , रामसिंग चौहान , जिला कार्यकारणी सदस्य मेलन यादव , खिलेन्द्र सेन , विधानसभा अध्यक्ष बलौदाबाजार रामेश्वर जांगड़े , भाटापारा सीमा देवाँगन , एवं प्रमुख पदाधिकारी मौजुद रहे
Tags
#BILASPUR