बिलासपुर में पहली बार होगा ब्राम्हण प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट, कल टीम और जर्सी लॉन्चिंग कार्यक्रम
मुकेश तिवारी की कलम से,,
बिलासपुर। खेल भावना और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समग्र ब्राम्हण समाज संग परशु सेना द्वारा बिलासपुर में पहली बार ब्राम्हण प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट की टीम एवं जर्सी लॉन्चिंग का भव्य कार्यक्रम 4 नवम्बर, मंगलवार शाम 6 बजे खेल परिसर मैदान, सरकंडा थाना के सामने आयोजित होगा।
कार्यक्रम में ब्राम्हण समाज की प्रतिष्ठित हस्तियां अतिथि के रूप में शामिल होंगी —
पंडित पंकज भूषण मिश्रा (भगवत एवं ज्योतिषाचार्य)
दुर्गेश महाराज (राष्ट्रीय धर्माचार्य)
पद्मश्री पंडित अनुज शर्मा (विधायक धरसींवा)
पंडित प्रदीप शर्मा (पूर्व मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन)
कार्यक्रम के पश्चात सामाजिक मिलन और भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी रखी गई है।
आयोजक मंडल ने सभी विप्रबंधुओं से सपरिवार इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होने की अपील की है।
— समग्र ब्राम्हण समाज संग परशु सेना