Sunami Media News

🚨 रेल हादसा : बिलासपुर के पास मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर, 8 की मौत – कई यात्री घायल,,

🚨 रेल हादसा : बिलासपुर के पास मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर, 6 की मौत – 5 यात्री घायल

बिलासपुर, 04 नवम्बर 2025।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर स्टेशन के समीप आज सुबह एक भीषण रेल दुर्घटना हुई, जिसमें मालगाड़ी एवं मेमू लोकल ट्रेन के डिरेलमेंट (पटरी से उतरने) की अप्रत्याशित घटना घटी। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 5 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार नजदीकी अस्पतालों में कराया जा रहा है।

रेल प्रशासन ने मृतकों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है —

मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख

सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।


रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। मौके पर बचाव दल ने युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया है और घायलों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) द्वारा कराई जाएगी ताकि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा सके और भविष्य में आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।

रेल प्रशासन द्वारा जारी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर:

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330

चांपा – 8085956528

रायगढ़ – 9752485600

पेंड्रा रोड – 8294730162

कोरबा – 7869953330

उसलापुर – 7777857338


यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रेल प्रशासन ने कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और सभी प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने