Sunami Media News

कल भारत में लॉन्च होने जा रही Maruti Escudo, इन गाड़ियों को देगी टक्कर, जानें कीमत

Sunami Media News :

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki कल यानी 3 सितंबर 2025 को एक नई 5-सीटर SUV लॉन्च करने की तैयारी में है, जो Maruti Brezza और Grand Vitara के बीच पोजिशन होगी. मीडिया रिपोर्ट्स में इस SUV का नाम Maruti Escudo बताया जा रहा है. खास बात ये है कि इसे मारुति अपने Arena डीलरशिप नेटवर्क से बेचेगी. आइए इस कार के फीचर्स पर नजर डालते हैं. 


कैसी होगी Maruti Escudo?
टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरों से साफ है कि Escudo का डिजाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश होगा. इसमें बूमरैंग स्टाइल 3D LED टेललैंप, बड़ा टेलगेट, शार्क फिन एंटीना और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर देखने को मिलेगा. ये SUV साइज में Brezza से बड़ी और Grand Vitara के लगभग बराबर होगी, जिससे इसमें ज्यादा स्पेस और बूट कैपेसिटी मिलने की उम्मीद है.
इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन
Maruti Escudo में वही पावरट्रेन ऑप्शन मिलने की संभावना है जो Grand Vitara में दिए जाते हैं. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा. इसके अलावा टोयोटा का 1.5 लीटर TNGA स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन भी इसमें दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस SUV का CNG वर्जन भी लॉन्च कर सकती है.
इंटीरियर और फीचर्स
Escudo का इंटीरियर भी काफी एडवांस होने वाला है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करेगा. सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर और मल्टीपल ड्राइव मोड मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी शामिल हो सकती हैं.
लॉन्च और प्रोडक्शन डिटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Maruti Escudo का प्रोडक्शन कंपनी अपने खरखौदा (हरियाणा) प्लांट में करेगी. माना जा रहा है कि भविष्य में Toyota भी इस SUV पर बेस्ड अपना मॉडल पेश कर सकती है. बता दें कि Maruti Escudo को भारत में 3 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा.
कीमत और मुकाबला
Maruti Escudo को कंपनी मिड-साइज SUV सेगमेंट में पेश करेगी, जहां इसका मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी Popular SUVs से होगा. कीमत की आधिकारिक घोषणा लॉन्च पर होगी, लेकिन अनुमान है कि यह SUV करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. यानी यह Grand Vitara से सस्ती और Brezza से ज्यादा फीचर-पैक्ड होगी.
ये

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने