Sunami Media News

राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत शहर में निकली साइकिल रैलीस्कूली छात्र-छात्राओं सहित 300 से अधिक खिलाड़ी हुए शामिल

राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत शहर में निकली साइकिल रैली
स्कूली छात्र-छात्राओं सहित 300 से अधिक खिलाड़ी हुए शामिल

फिट इंडिया "Sundays on Cycle" कार्यक्रम के तहत उत्साहपूर्ण भागीदारी

बिलासपुर, 31 अगस्त 2025।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज शहर में स्कूली छात्र-छात्राओं सहित 300 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने साइकिल रैली में भाग लिया। फिट इंडिया कार्यक्रम “Sundays on Cycle” के तहत आयोजित यह रैली पी. एम. श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय, नूतन चौक सरकंडा से स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई तक निकाली गई।

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत 29 से 31 अगस्त 2025 तक देशभर में आयोजित किए जा रहे समारोहों का उद्देश्य भारत की समृद्ध खेल विरासत का उत्सव मनाना, मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा ओलम्पिक मूल्यों के साथ ईमानदारी, महत्वाकांक्षा और सामूहिक भावना को प्रोत्साहित करना है। साथ ही प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के माध्यम से शारीरिक सक्रियता, टीमवर्क और समावेशिता को बढ़ावा देना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है।

साइकिल रैली का शुभारंभ भूतपूर्व ओलम्पियन एवं हॉकी के हेड कोच श्री अजीत इमानुएल लकड़ा एवं अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर सहायक संचालक खेल विभाग श्री ए. एक्का, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री पी. दासरथी, खेल अधिकारी श्री सुशील अमलेश, वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री राकेश टोप्पो, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री साजिद खान, श्री अखिलेश मेहता, श्री महेश शर्मा, श्री उत्तर चेलकर, श्री मोहन थापा, श्री अमित तिवारी, श्री धनीराम यादव सहित व्यायाम अनुदेशक, खेल विभाग व खेलो इंडिया स्टेट सेंटर के अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

– सुनामी मीडिया

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने