Sunami Media News

Electric Vehicle खरीदने वालों की आई बहार, सरकार ने कीमत को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Electric Vehicle खरीदने वालों की आई बहार, सरकार ने कीमत को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

भारत सरकार इन दिनों पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर दे रही है. इसलिए सरकार का बढ़ावा इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ है.


फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों संसद में लगातार अपना सातवां बजट पेश किया था. इस दौरान वित्त मंत्री ने देश के इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री के लिए बड़ी घोषणा की है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2024 इस भाषण में कोबाल्ट लिथियम और तांबे के साथ-साथ 25 महत्त्वपूर्ण खनिजों पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह हटाने का ऐलान किया है.

सरकार ने बजट में किया बड़ा ऐलान

आपकी बता दें कि कस्टम ड्यूटी के हटाने से देश में लिथियम आयन बैटरी का उत्पादन सस्ता हो जाएगा. लिथियम बैटरी की बात करें तो लिथियम बैटरी से बनी कोई भी चीज सस्ती होने जा रही है. इलेक्ट्रिक वाहन लिथियम बैटरी से ही चलती है फोन के अंदर जो बैटरी होती है वो भी लिथियम बैटरी ही होती है. बजट में ऐलान हुआ है कि कोई भी रिचार्जेबल चीज अब सस्ती होने जा रही है. लिथियम बैटरी को बनाने में मुख्य तौर पर लिथियम और कोबाल्ट का उपयोग होता है. कस्टम ड्यूटी के हटने से इनकी कीमतों में कमी आएगी, जिससे लिथियम बैटरी से चलने वाली कार बाइक और स्कूटर के भी सस्ते होने की उम्मीद है. इसका फायदा देश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लाखों ग्राहकों को होगा.  इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा बैटरी से चलने वाले ड्रोन एवं ई रिक्शा की भी कीमतों में कमी आएगी.





Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने