Sunami Media News

शासकीय राशनकार्ड कॉपी को फोटोकॉपी कर ब्लैक में बेच रहे तनुजा फोटोकॉपी.....जनपद पंचायत कसडोल संपूर्ण पंचायत काम का बीड़ा उठाया तनुजा फोटो कापी सेंटर के संचालक....

शासकीय  राशनकार्ड कॉपी को फोटोकॉपी कर ब्लैक में बेच रहे  तनुजा फोटोकॉपी.....

जनपद पंचायत कसडोल संपूर्ण पंचायत काम का बीड़ा उठाया तनुजा फोटो कापी से सेंटर के संचालक....

कसडोल । जनपद पंचायत कसडोल मुख्यालय विश्राम गृह के सामने  नप कॉम्प्लेक्स में तनुजा फोटो कापी दुकान के संचालक द्वारा राशन कार्ड का फोटोकॉपी कर ब्लैक में बेचा जा रहा है । जहां दुकान संचालक शासकीय राशनकार्ड  कॉपी को फोटोकॉपी कर  लोगो को 50 रुपया प्रति नग में  बेच रहे है। जबकि  राशनकार्ड बनाने वाले हितग्राहियों को जनपद से निःशुल्क मिलता है। मगर राशनकार्ड को तनुजा फोटोकॉपी दुकानदार  ब्लैक में   बेचकर पैसा कमा रहे है। 
आपको बताते चलें कि  शासन ने जब से राशनकार्ड बनाने की निर्देश दिए है तब से  ऑनलाइन दुकान संचालक ब्लैक तरीके से शासकीय राशनकार्ड कॉपी को 50 रुपये की दर से बेच रहे है । जो कि गैरकानूनी है। जबकि यह राशनकार्ड खाद्य विभाग शाखा  में  निःशुल्क  मिलता है। ताज्जुब की बात है कि जनपद और एसडीएम कार्यालय के नजदीकी दुकान  संचालित करने वाले संचालक तनुजा फोटोकॉपी वाला  राशनकार्ड का फोटोकॉपी कर कई महीनों से धड़ल्ले बेख़ौप बेच रहे है। लेकिन इन पर अबतक कोई कार्यवाही नही हुई।  जनपद पंचायत कसडोल में नहीं मिलने पर हितग्राहियों को बाहर दुकानों से पैसे देकर महंगे दामो में खरीदना पड़ रहा है। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल उठना नाजिमि है।  वही इस मामले में दुकान संचालक ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नही दिया । ये सवाल गले से नहीं उतर रही की जनपद पंचायत कसडोल से जारी होने वाले राशन कार्ड आलू ,भाटा , भजिया,समोसा की तरह मार्केट के फोटो कापी दुकान में 50 रुपये में बिना डर के बेज रहे है । जिससे जप के अधिकारी एवं कर्मचारी ऊपर सवालिया उठा रही है । सोचने वाली बात है । सरकारी राशन कार्ड की कापी बिना सरक्षण के कैसे बेजा जा सकता है । आम लोगो ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जप कसडोल के समस्त पंचायतों का काम भी यही से होता है ।

 आपके द्वारा मुझे जानकारी  मिली है । सोमवार को जांच करवाएंगे यदि आपके द्वारा दी गई । जानकारी सही पाई जाती है । तो उक्त दुकान को सिल किया जाएगा साथ ही उचित कार्यवाही की जाएगी...
"विवेक पटेल"
तहसीलदार कसडोल

मुझे सूचना मिली है । सूचना मिलते ही तत्काल खाद्य अधिकारी कसडोल को बोल दिया हु। इसमें क्या नियम है । देखो  साथ ही गलत पाया गया तो उक्त दुकान संचालक के ऊपर FIR कराया जाएगा, साथ ही राशन कार्ड को कोई भी दुकान दार नहीं बेच सकता है । ये गलत है । यदि जांच सही पाया जाता है । तो उक्त दुकान सील किया जाएगा आप निश्चित रहिए कार्यवाही होगी 

"हिमांशू वर्मा"
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जप कसडोल


मेरे द्वारा 7 राशन कार्ड तनुजा फोटो कापी से खरीदा गया प्रति नग  50 के हिसाब से 350 रुपए मेरे से लिया गया है । जो की गलत है । साथ ही छ. ग शासन द्वारा निः शुल्क दिया जाता है । उक्त कार्य गैर कानूनी है ।

"गोविंद बंजारे चरौदा"

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने