Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सुबह की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सुबह की पांच फटाफट खबरें

✍️(1)
जिले में मऊगंज मुख्यालय सबसे बड़ी मुख्यालय हैं और पूर्व से इस क्षेत्र की जनता कई मांगों को लेकर आवाज बुलंद तो कर रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों की भूमिका केवल आम जनता के सामने दिख रही खोखला क्योंकि 

जब आम जनता से चर्चा किया गया तो आम जनता ने अपने शब्दों में कहा कि रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन का काम आज तक पूर्ण नहीं हुआ मऊगंज जिला अभी तक बना नहीं और  कन्या महाविद्यालय के लिए भी बालिकाओं ने कई सालों से एवं समाज के वरिष्ठ लोगों ने कर रहे हैं 

माग लेकिन नहीं हुआ पूर्णक्षेत्र की कन्याओं के विकास के लिए सरकार तरह-तरह की योजना तो संचालित कर रही है लेकिन वास्तविकता जब अंदर जाकर झांका जाता है तो वास्तव में खोखला दिख रहा है जबकि क्षेत्र में बड़े-बड़े पद पर होने के बावजूद भी जनता का आस लगाए बैठी लेकिन आम  जनता की आस निराशा में बदलता दिख रहा है

✍️(2)
मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री के प्रयासों से मऊगंज शहर के अंदर डिवाइजर का काम हुआ शुरू ऐसा लगता है कि मऊगंज नगर की सड़क हो जाएगी चौड़ी जिससे आम जनता की एवं राहगीरों की जो जाम की स्थिति थी उसमें हो जाएगा सुधार लेकिन अब सवाल इस बात का है कि जब नगर की जनता से विकास के बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं आम जनता ने सिर्फ एक ही आवाज से आवाज बुलंद कर रहे हैं कि मऊगंज में विकास बस स्टैंड खंडहर में बदल गया सब्जी मंडी का सभी कार्य कार्य पूर्ण हो चुके हैं इसके बाद भी सब्जी मंडी बनी शोपीस वहीं दूसरी बिल्डिंग कई सालों से लगातार बन रही है लेकिन अभी तक नहीं हुई पूर्ण पशु चिकित्सालय के पास कई शोपीस एवं लोहरा नदी के पास कई शोपीस तो बनाए गए हैं लेकिन वह सब पडे खंडहर  यह जिम्मेदारी इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की होती है या नहीं यह सवाल जनता कर रही है सवाल


रीवा सिमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के खिलाफ हुई कई गैरजमानती धाराए लगी जल्दी हो सकती है गिरफ्तारी
सिरमौर  सी ईओ के ऊपर प्राण घातक हमले का मामला

✍️(3)
जिस तरह से मऊगंज जिला बनाने पर चर्चा का विषय बना हुआ है उससे ज्यादा चर्चा में आम आदमी पार्टी उमेश त्रिपाठी का चल रहा तीसरा विकल्प वास्तव में  मऊगंज और हनुमाना की आम जनता तीसरी मोर्चा को देख रही है क्या तीसरी मोर्चा मऊगंज के विकास की भूमिका बनेगी या पूर्व से लेकर आज तक केवल आम जनता को वादा के अलावा हाथ नहीं लगा कुछ उदाहरण के तौर पर रीवा मिर्जापुर रेल लाइन आज भी नहीं हुआ पूर्ण मऊगंज अभी तक जिला का घोषणा नहीं हुआ मऊगंज कन्या महाविद्यालय की आज तक बालिकाओं की माँग नहीं हुई पूर्ण एवं मऊगंज में उद्योग धंधे के नाम पर कई बार भूमि पूजन तो किया गया लेकिन क्षेत्र के बेरोजगार आज भी रोजगार के लिए आस लगाए बैठे हैं लेकिन मऊगंज क्षेत्र में नहीं लगी बड़ी-बड़ी कंपनियां जिसे बेरोजगारों को रोजगार मिलना  टेढी खीर दिख रहा है

✍️(4)
जिले में सरकार द्वारा नल जल योजना को बड़े तेजी से जल मिशन के नाम पर गांव के एवं पंचायत के विकास और पानी की समस्या को लेकर दूर करने के लिए एक बेहतर कदम उठाए थे लेकिन ठेकेदार एवं फील्ड ऑफीसर  के मनमानी की वजह से कहीं अधूरी पड़ी नल जल योजना काही बनी है तो आम जनता को पानी नहीं हो रहा नसीब कहीं ठेकेदार के ऊपर अधिकारी द्वारापल्ला झाडते नजर  आए तो कहीं ठेकेदार अधिकारी के ऊपर लगा रहे आरोप वास्तविकता में आम जनता को सरकार की योजना का नहीं मिल रहा लाभ

✍️(5)
जिले में मऊगंज जनपद पंचायत में  लगा रोजगार मेला आजीविका मिशन के अधिकारी रहे उपस्थित लेकिन जब उनसे रोजगार मेला के बारे में अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो अजीब कमीशन के अधिकारी कार्यालय से 4:30 बजे से ही हुए गायब जिसे पूर्ण जानकारी नहीं मिली कितने बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन हुआ या कितने लोगों का जाप मिलने की संभावना हुई वास्तव में अजीब कमीशन में अधिकारी एवं फील्ड कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित ना रह कर बहाना फील्ड का बताते हैं

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने