Sunami Media News

होटल के पीछे झाड़ियों में मिली अधजली लाश, हत्या के बाद पहचान मिटाने की आशंका

Bilaspur Murder: बिलासपुर शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। तिफरा स्थित खुशी विहार के पास होटल ग्रांड लोटस के पीछे झाड़ियों में यह शव मिला है। मृतक की उम्र 25 से 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन शरीर 80% तक जले होने के कारण उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाया गया है। मौके पर मिले अवशेषों और कपड़ों के टुकड़ों की मदद से पहचान की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव को जलाने के लिए स्पिरिट जैसे तेज ज्वलनशील केमिकल का उपयोग किया गया है, क्योंकि सामान्य पेट्रोल या डीजल से इतना अधिक जलना संभव नहीं होता।

स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में जला हुआ शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया, लेकिन वहां संघर्ष के निशान या पांव के स्पष्ट मार्क नहीं मिले। शव दो दिन पुराना माना जा रहा है।

पुलिस आसपास के क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट की जांच कर रही है और संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने