विजयदशमी पर आसुरी प्रवृत्तियों के दमन का लिया संकल्प – त्रिलोक चंद्र श्रीवास
रतनपुर। विजयादशमी के पावन अवसर पर रतनपुर हाईस्कूल मैदान में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि एवं वक्ता कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास (राष्ट्रीय समन्वयक – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी – उत्तर प्रदेश एवं उत्तर गुजरात, सचिव – प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, मार्गदर्शक – जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3, बिलासपुर) ने कहा कि –
“विजयादशमी पर हम रावण के पुतले का दहन इस प्रतीक के रूप में करते हैं कि अभिमानी, पापी, दुष्कर्मी और अत्याचारी व्यक्ति कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, एक दिन उसका अंत निश्चित होता है। सत्य और धर्म की सदैव विजय होती है। हमें इस पर्व पर नशाखोरी, नक्सलवाद, आतंकवाद और जातिवाद जैसी आसुरी प्रवृत्तियों के दमन का भी संकल्प लेना चाहिए।”
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप, उपाध्यक्ष श्रीमती निराला, किशोर महावर, हकीम मोहम्मद, कुश कहरा, प्रमोद पांडे, राजा रावत, रवि रावत, आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा, पवन पाठक, चरण सिंह राज, पंडित जितेन्द्र शर्मा (जीतू), दीपक मानिकपुर, कृष्णा श्रीवास सहित रतनपुर नगर, बेलतरा और कोटा विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। रावण दहन के बाद भव्य आतिशबाजी ने पूरे मैदान का माहौल देशभक्ति और उत्साह से भर दिया।