छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर सिम्स में विविध कार्यक्रम हुआ सम्पन्न,,
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव (01 नवम्बर 2025) के उपलक्ष्य में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (सिम्स), बिलासपुर में जन-जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना और चिकित्सा क्षेत्र की सामाजिक भूमिका को रेखांकित करना रहा।
कार्यक्रमों की शुरुआत एमबीबीएस विद्यार्थियों के बीच आयोजित रंगोली प्रतियोगिता से हुई। प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति, जनभागीदारी आधारित योजनाओं एवं राज्य की विशिष्ट पहचान को आधार बनाकर आकर्षक और रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिम्स के अधिष्ठाता
डॉ. भूपेन्द्र कश्यप नोडल अधिकारी सिम्स , डॉ. मधुमिता मूर्ति विभागाध्यक्ष एनेस्थीसिया, डॉ. अर्चना सिंह, विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजी
डॉ. हेमलता ठाकुर विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. संगीता जोगी विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग , डॉ. अमित ठाकुर विभागाध्यक्ष मेडिसिन,
डॉ. आशुतोष कोरी, डॉ. चंद्रहास ध्रुव, डॉ समीर पैकरा और डॉ. तरुण सिंह सहित
सिम्स के कर्मचारी भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि
“छत्तीसगढ़ के 25 वर्षीय सफर में स्वास्थ्य शिक्षा और जनकल्याण की दिशा में सिम्स की भूमिका हमेशा प्रमुख रही है। आज के युवा चिकित्सा छात्र ही राज्य के भावी स्वास्थ्य संरक्षक हैं, और ऐसे अवसर उनके व्यक्तित्व निर्माण एवं सामाजिक दायित्व बोध को सुदृढ़ करते हैं।”उन्होंने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की तथा प्रदेश की उन्नति में युवाओं की सहभागिता को महत्वपूर्ण बताया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने कहा कि
“सिम्स परिवार हमेशा जन-जागरूकता और स्वास्थ्य संवर्धन से जुड़ी पहलों में अग्रसर रहा है। रजत महोत्सव जैसे अवसर युवाओं में सृजनशीलता के साथ-साथ सामाजिक जुड़ाव की भावना को बढ़ाते हैं। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि संस्थान और समाज के बीच समन्वय मजबूत हो।”
संपूर्ण आयोजन सिम्स परिवार के सामूहिक सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने छत्तीसगढ़ के गौरवपूर्ण 25 वर्षीय सफर को स्मरण करते हुए राज्य की निरंतर प्रगति एवं समृद्धि के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।