Sunami Media News

स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ‘रन फॉर स्वदेशी’ — केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर प्रेरणादायक पहल

स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ‘रन फॉर स्वदेशी’ — केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर प्रेरणादायक पहल

आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (भारत सरकार) और बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू के 56वें जन्मदिन के अवसर पर बिलासपुर में एक अनोखा और प्रेरक आयोजन किया जा रहा है — ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन।

यह आयोजन फाउंडेशन फॉर एनर्जी कंज़र्वेशन एंड क्लाइमेट चेंज द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जीवन संस्कार सेवा समिति सहयोगी संस्था के रूप में जुड़ी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और सतत जीवनशैली की भावना को हर व्यक्ति तक पहुँचाना है।

मैराथन का शुभारंभ सुबह 5:00 बजे CMD ग्राउंड से होगा। प्रतिभागी अग्रसेन चौक – सत्याम चौक – राजेंद्र नगर चौक – नेहरू चौक – रिवर व्यू रोड तक दौड़ेंगे। यह मार्ग न केवल खेल भावना बल्कि ऊर्जा, एकता और देशभक्ति का प्रतीक बनेगा।

पहले 1000 पंजीकृत प्रतिभागियों को निःशुल्क टी-शर्ट दी जाएगी। पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं — प्रथम पुरस्कार ₹31,000, द्वितीय ₹21,000, तृतीय ₹11,000 और 25 प्रतिभागियों को ₹1,100 के सांत्वना पुरस्कार मिलेंगे।

तोखन साहू के जन्मदिन पर आयोजित यह कार्यक्रम केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक आंदोलन है — आत्मनिर्भरता, फिटनेस, पर्यावरण और स्वदेशी भावना को साथ लेकर आगे बढ़ने का। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी’ के विज़न को जनआंदोलन में बदलने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

यह मैराथन संदेश देती है — “अगर हम खुद में विश्वास रखें, तो देश में बदलाव लाना कोई दूर की बात नहीं।”

🕓 पंजीकरण की अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर (मंगलवार), दोपहर 3:00 बजे
📞 संपर्क: 6266336463 | 8770874662 | 9329525307

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने