Sunami Media News

त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में एकतरफा माहौल – जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर समर्थन की लहर

त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में एकतरफा माहौल – जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर समर्थन की लहर

बिलासपुर।
जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के समक्ष बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से जबरदस्त जनसमर्थन देखने को मिला।

बेलतरा क्षेत्र के करीब दो हजार से अधिक कांग्रेसजन, पंचायत प्रतिनिधि, समाज प्रमुख एवं पार्टी पदाधिकारियों ने त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में एकतरफा माहौल बना दिया। वहीं बिलासपुर शहर में भी अध्यक्ष पद के चयन हेतु हुई बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण अध्यक्ष के लिए त्रिलोक श्रीवास का नाम जोरशोर से रखा।

पूरे जिले में त्रिलोक श्रीवास के समर्थन में अभूतपूर्व एकजुटता देखने को मिली। बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्रों में भी सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों ने त्रिलोक श्रीवास को जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) बनाए जाने की मांग की।

लगातार 30 वर्षों से अधिक समय से सक्रिय, कई चुनावों में विजय दर्ज करने वाले, हर वर्ग एवं समाज में गहरी पैठ रखने वाले, ऊर्जावान और जुझारू कार्यकर्ता के रूप में त्रिलोक श्रीवास ने न केवल अपनी दावेदारी को मजबूत किया है बल्कि पूरे जिले में एकतरफा माहौल बना दिया है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने