बिलासपुर।
जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के समक्ष बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से जबरदस्त जनसमर्थन देखने को मिला।
बेलतरा क्षेत्र के करीब दो हजार से अधिक कांग्रेसजन, पंचायत प्रतिनिधि, समाज प्रमुख एवं पार्टी पदाधिकारियों ने त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में एकतरफा माहौल बना दिया। वहीं बिलासपुर शहर में भी अध्यक्ष पद के चयन हेतु हुई बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण अध्यक्ष के लिए त्रिलोक श्रीवास का नाम जोरशोर से रखा।
पूरे जिले में त्रिलोक श्रीवास के समर्थन में अभूतपूर्व एकजुटता देखने को मिली। बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्रों में भी सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों ने त्रिलोक श्रीवास को जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) बनाए जाने की मांग की।
लगातार 30 वर्षों से अधिक समय से सक्रिय, कई चुनावों में विजय दर्ज करने वाले, हर वर्ग एवं समाज में गहरी पैठ रखने वाले, ऊर्जावान और जुझारू कार्यकर्ता के रूप में त्रिलोक श्रीवास ने न केवल अपनी दावेदारी को मजबूत किया है बल्कि पूरे जिले में एकतरफा माहौल बना दिया है।