Sunami Media News

जिला स्तरीय राज्योत्सव 2 से 4 नवम्बर तक — पुलिस मैदान में तीन दिनों तक सजेगा रंगारंग कार्यक्रमों का मेला

जिला स्तरीय राज्योत्सव 2 से 4 नवम्बर तक — पुलिस मैदान में तीन दिनों तक सजेगा रंगारंग कार्यक्रमों का मेला

बिलासपुर, 28 अक्टूबर 2025।
जिला स्तर पर इस वर्ष राज्योत्सव का भव्य आयोजन तीन दिनों तक किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड मैदान में 2 से 4 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा। राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने टीएल बैठक में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागवार जिम्मेदारियां सौंपीं और सफल आयोजन के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


---

🎭 तीन दिनों तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा, जिसमें स्थानीय व बाहरी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

पहला दिन (2 नवम्बर):

5:00 से 6:30 बजे — स्कूली बच्चों का कार्यक्रम

6:30 से 7:30 बजे — लोक मंच हिलेन्द्र ठाकुर

7:30 से 8:00 बजे — आंचल पाण्डेय का कत्थक नृत्य

8:00 से 9:00 बजे — जीजीयू का उमंग बैंड

9:00 से 9:45 बजे — बालमुकुंद पटेल (भरथरी) व रेखा देवार (छत्तीसगढ़ी गायन)

9:45 से 11:00 बजे — इंडियन रोलर बैंड


दूसरा दिन (3 नवम्बर):

5:00 से 6:30 बजे — स्कूली बच्चों का कार्यक्रम

6:30 से 7:00 बजे — दिनेश गुप्ता का पंडवानी गायन

7:00 से 7:30 बजे — अनिल गढ़ेवाल का गेड़ी नृत्य

7:30 से 8:30 बजे — तनिष्क वर्मा का गायन

8:30 से 9:30 बजे — बासंती वैष्णव का कत्थक नृत्य

9:30 से 11:00 बजे — ऐश्वर्या पंडित का बॉलीवुड गायन


तीसरा दिन (4 नवम्बर):

स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के बाद

6:30 से 7:15 बजे — गीतिका चक्रधर का कत्थक नृत्य

7:15 से 8:00 बजे — विधि सेनगुप्ता का ओडिसी नृत्य

8:00 से 8:30 बजे — पंचूराम का बांस गीत

8:30 से 9:30 बजे — प्रभंजय चतुर्वेदी का ग़ज़ल व भजन गायन

9:30 से 11:00 बजे — अनुज शर्मा ग्रुप का छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम



---

🏛️ विभागीय प्रदर्शनी में झलकेगा 25 वर्षों का विकास

कार्यक्रम स्थल पर लगभग दो दर्जन विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
मुख्य रूप से इन विभागों की भागीदारी रहेगी —
जिला पंचायत, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, वन, कृषि एवं उद्यानिकी, आदिवासी विकास, शिक्षा, जेल, खाद्य, श्रम, मछलीपालन, आरटीओ, जनसम्पर्क, पीएचई, आयुर्वेद, जल संसाधन, नगर निगम, सीएसईबी एवं लोक निर्माण विभाग।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग “छत्तीसगढ़ के 25 साल के विकास” थीम पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी तैयार करें ताकि जनता को राज्य की प्रगति की झलक मिल सके।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने