Sunami Media News

प्रेम-प्रसंग में हत्या का सनसनीखेज़ खुलासा,,प्रेमी राजीव एनकाउंटर में गिरफ्तार,, SUNAMI.MEDIA

प्रेम-प्रसंग में हत्या का सनसनीखेज़ खुलासा

प्रेमी राजीव यादव एनकाउंटर में गिरफ्तार

✍️ अतुल तिवारी, क्राइम ब्यूरो चीफ संवाददाता

अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र में 31 अगस्त को हुई युवती की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया था। शुरुआती जांच में पुलिस का शक आलोक निषाद पर गया, लेकिन जैसे-जैसे गुत्थी सुलझती गई, सामने आया एक चौंकाने वाला सच। दरअसल, हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि युवती का प्रेमी राजीव यादव था।

🔎 कैसे खुला राज़?

पुलिस टीम लगातार सुराग ढूंढ रही थी। तभी घटनास्थल से कुछ दूरी पर ईंटों के नीचे छिपा युवती का मोबाइल फोन बरामद हुआ। फोन ऑन था और उसकी कॉल डिटेल खंगालने पर बड़ा खेल सामने आया।
राजीव ने युवती के फोन से कॉल फॉरवर्डिंग आलोक निषाद के नंबर पर कर रखी थी, ताकि संदेह उसी पर जाए और पुलिस गलत दिशा में जांच करती रहे। लेकिन तकनीकी जांच ने राजीव की पूरी चालाकी को उजागर कर दिया।

🚔 गिरफ्तारी का ड्रामा

आरोपी राजीव को दबोचने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की। गिरफ्तारी के दौरान उसने अचानक एक दरोगा की रिवॉल्वर छीन ली और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। घायल राजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

⚖️ हत्या की वजह

सूत्रों का कहना है कि युवती लगातार राजीव पर दबाव बना रही थी और उससे कई तरह की मांगें कर रही थी। इस दबाव और तनाव से परेशान होकर राजीव ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी सलवार से गला कसकर बेरहमी से हत्या कर दी।

📰 पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल और घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के आधार पर यह हत्या का पूरा खुलासा संभव हुआ। आरोपी पर हत्या, दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


---

🔴 सुनामी मीडिया : सच के साथ

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने