Sunami Media News

सिर्फ 1 महीने में TVS ने बेची 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स, जानिए किस बाइक और स्कूटर की ज्यादा डिमांड?

Sunami Media News : TVS Motor Company ने अगस्त 2025 में नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने पहली बार किसी एक महीने में 5 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बेचे. इस दौरान कुल 5,09,536 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो अगस्त 2024 के मुकाबले करीब 30% ज्यादा है. यह TVS के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा मासिक सेल्स रिकॉर्ड है.

 टू-व्हीलर सेगमेंट की जबरदस्त ग्रोथ

  • TVS का टू-व्हीलर सेगमेंट लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है. अगस्त 2024 में कंपनी ने 3,78,841 यूनिट्स बेची थीं. जबकि अगस्त 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 4,90,788 यूनिट्स पर पहुंच गया. इसमें 30% की जबरदस्त बढ़त देखी गई. डोमेस्टिक मार्केट में भी कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स किया. 2024 में 2,89,073 टू-व्हीलर बेचे गए थे, जबकि 2025 में यह संख्या बढ़कर 3,68,862 यूनिट्स हो गई. यानी घरेलू मार्केट में 28% की ग्रोथ दर्ज की गई.

बाइक और स्कूटर की डिमांड

  • अगस्त 2025 में TVS के बाइक और स्कूटर दोनों सेगमेंट में शानदार ग्रोथ देखने को मिली. कंपनी ने मोटरसाइकिल की 2,21,870 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 30% ज्यादा है. वहीं स्कूटर की बिक्री 2,22,296 यूनिट्स रही, जिसमें 36% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. खासतौर पर TVS Apache सीरीज, Jupiter और Raider 125 की बढ़ती डिमांड ने कंपनी की सेल्स को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया.

इलेक्ट्रिक स्कूटर से बनी नंबर-1

  • TVS ने EV सेगमेंट में भी अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है. अगस्त 2025 में कंपनी ने 25,138 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचे, जो पिछले साल अगस्त 2024 के 24,779 यूनिट्स से ज्यादा हैं. हाल ही में कंपनी ने TVS Orbiter नाम का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. ये स्कूटर 1 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है.

रिकॉर्ड तोड़ सेल्स के पीछे का राज

  • TVS की सफलता का बड़ा कारण उसका संतुलित प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है. कंपनी बाइक, स्कूटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सभी सेगमेंट में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्केट में कंपनी की पकड़ मजबूत होती जा रही है.
  •  
  • बता दें कि फेस्टिव सीजन नजदीक है और कंपनी के पास कई नए लॉन्च पाइपलाइन में हैं. ऐसे में आने वाले महीनों में TVS मोटर कंपनी के पास और भी बड़े मौके होंगे. अगस्त 2025 की रिकॉर्डतोड़ बिक्री ने कंपनी को टू-व्हीलर इंडस्ट्री में एक मजबूत लीडर के रूप में खड़ा कर दिया है.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने