बर्खास्त NHM कर्मचारियों की बहाली को लेकर AAP कल देगी प्रदेशव्यापी ज्ञापन
बिलासपुर, 7 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल और 16,000 कर्मचारियों के सामूहिक इस्तीफे के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने घोषणा की है कि कल 8 सितम्बर को प्रदेशव्यापी स्तर पर स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
AAP प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि हड़ताली 25 कर्मचारियों को बर्खास्त करना सरकार का अन्यायपूर्ण कदम है। उन्होंने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि घोषणा पत्र में 100 दिनों के भीतर स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण की बात कही गई थी, लेकिन सरकार अब अपने वादे से मुकर रही है।
जिला अध्यक्ष (बिलासपुर ग्रामीण) खगेश चंद्राकर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कर्मचारियों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि नियमितीकरण राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है, ऐसे में भाजपा का चुनावी वादा महज धोखा साबित हुआ है।
AAP ने साफ किया है कि यदि जल्द ही कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और स्वास्थ्य मंत्री के बंगले का घेराव भी करेगी।
इरफ़ान सिद्दीकी
मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी
बिलासपुर छत्तीसगढ़