👉 बिलासपुर में कांग्रेस की सभा में अव्यवस्था: जाम, मारपीट और महिला कार्यकर्ता बेहोश
कांग्रेस की सभा बनी अव्यवस्था का केंद्र: जाम, मारपीट और महिला कार्यकर्ता बेहोश
बिलासपुर।
कांग्रेस की ओर से आयोजित सभा अव्यवस्था और हंगामे की भेंट चढ़ गई। सभा खत्म होते ही सड़क पर भीषण जाम लग गया। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर दीं, जिसके कारण आम लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी। सबसे शर्मनाक दृश्य तब सामने आया जब एक एंबुलेंस जाम में फंसी रही, लेकिन किसी कांग्रेसी ने रास्ता देने की जरूरत नहीं समझी।
युवकों में मारपीट, सड़क पर लात-घूंसे
सभा समाप्त होने के बाद अचानक भीड़ में कुछ युवकों के बीच विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते सड़क पर लात-घूंसे और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। मारपीट का यह नजारा देखकर लोग दहशत में आ गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि मौके पर मौजूद नेताओं या कार्यकर्ताओं ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश तक नहीं की।
महिला हुई बेहोश, इंतजाम नदारद
तेज़ धूप और गर्मी में घंटों बैठाई गई भीड़ के लिए न पानी का इंतजाम था और न ही किसी प्रकार की सुविधा। इस लापरवाही का परिणाम यह हुआ कि सभा के दौरान एक महिला कार्यकर्ता बेहोश होकर गिर पड़ी। अफसोसजनक यह रहा कि उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
कांग्रेस को उलटा पड़ा अभियान
कार्यक्रम का मकसद केंद्र और मोदी सरकार पर हमला करना था, लेकिन नतीजा उलटा निकला। नेताओं के भाषण फीके पड़ गए और अव्यवस्था, जाम, मारपीट व महिला कार्यकर्ता के बेहोश होने जैसी घटनाओं ने पूरे आयोजन को शर्मनाक और फ्लॉप बना दिया।
#BilaspurNews #CongressRally #PoliticalNews #BreakingNews #ChhattisgarhNews #TrafficJam #NSUI #YouthCongress #SunamiMedia