✍️ सुनामी मीडिया स्पेशल रिपोर्ट
🚨 कर्नाटक से चौंकाने वाला मामला 🚨
👉 प्री-स्कूल की शिक्षिका बनी "पार्टटाइम ब्लैकमेलर"
👉 किस के बदले 50 हज़ार और उधार के नाम पर करोड़ों का खेल
👉 बिज़नेसमैन सतीश को बनाया शिकार – फोटो-वीडियो से दी ब्लैकमेलिंग की धमकी
कर्नाटक की एक प्री-स्कूल शिक्षिका श्रीदेवी रूदागी का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है।
शुरुआत मासूम दोस्ती से हुई, फिर बात चुम्मों के धंधे तक पहुंच गई। हर किस की कीमत तय थी – ₹50,000।
📌 बिज़नेसमैन सतीश, जिन्होंने अपनी बच्ची का एडमिशन कराने के दौरान श्रीदेवी से मुलाकात की थी, बाद में लाखों के कर्ज़ और निजी संबंधों में फंसते चले गए।
📌 जब रिश्ता टूटने लगा, तब शिक्षिका ने फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
📌 बीस लाख रुपये लेकर मामला "सेटल" करने की कोशिश की गई, लेकिन अंत में पीड़ित ने पुलिस का सहारा लिया और जाल से बाहर निकले।
⚠️ सुनामी मीडिया की चेतावनी:
सोशल मीडिया पर दिखने वाली फैंटेसी को रियल लाइफ में आज़माना खतरनाक हो सकता है।
ऐसे मामलों से सावधान और सतर्क रहें।
#SunamiMedia #CrimeNews #Karnataka #Blackmailing #SatarkRahiyeSavdhanRahiye