मोबाइल से ऑनलाईन चल रहा था सट्टा,,,,,पुलिस की छापेमार कार्यवाही,,,,,,,
* आईपीएल मैच में मोबाईल से ऑनलाईन सट्टा खिला रहा था आरोपी
** एसीसीयू के सहयोग से पकड़ा गया आरोपी को
** आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल व 2500 रूपये किया गया जप्त छ.ग. शासन द्वारा बनाये गये नवनिर्मित जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
** आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश **
नाम आरोपी:- 1. महेश बाधवानी पिता स्व. खेल दास बाधवानी उम्र 26 साल साकिन साई मंदिर के पास थाना तोरवा बिलासपुर छ. ग..
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से ऑनलाईन सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की के हमराह में तोरवा पुलिस के द्वारा एसीसीयू के सहयोग से अवैध रूप से ऑनलाईन सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान सूचना मिली कि साई मंदिर के पास तोरवा में महेश बाधवानी चेन्नई सुपर किंग्स विरूद्ध राजस्थान रॉयल आईपीएल मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन जुआ खिला रहा है की सूचना पर मौके पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 01 नग आईटेल कंपनी का मोबाईल व नगदी रकम 2500 रूपये जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध 7 छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की एससीयू प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव प्र. आर. किशनलाल (तोरवा ) प्रआर. बलबीर सिंह, आरक्षक निखिल जाधव, दीपक यादव की अहम भूमिका रही। "