Sunami Media News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली को राज्य में मिला द्वितीय पुरस्कार......कायाकल्प योजना अंतर्गत स्वच्छता योजना, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधा के लिए मिला पुरस्कार...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली को राज्य में मिला द्वितीय पुरस्कार......
कायाकल्प योजना अंतर्गत स्वच्छता योजना, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधा के लिए मिला पुरस्कार...
कसडोल। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली को कायाकल्प योजना अंतर्गत सफाई प्रबंधन, रोग नियंत्रण, भवन एवं परिसर सौंदर्यीकरण, रोगी सेवा में सुधार हेतु स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छत अस्पताल योजना में किए गए कार्यों के आधार पर वर्ष 2022 - 23 के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़) को राज्य स्तर पर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंह देव जी के द्वारा द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
जिला बलौदा बाजार भाटापारा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी. महेश्वर डीपीएम अनुपमा तिवारी डॉ शशि जायसवाल RMNCH Consultant हर्षलता डडसेना सहित विकासखंड कसडोल से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.एस. चौहान एवं डॉक्टर रवि अजगले के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली को राज्य स्तर में या पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली के प्रभारी आर एम ए केशव प्रसाद पैकरा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कायाकल्प योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन के लिए यह योजना संचालित है जिससे मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली को राज्य स्तर में कायाकल्प पुरस्कार में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली के समस्त स्टाफ रेखा राठौर, यदुनंदन प्रसाद डडसेना, समीर खरे, आस्था पाटले, शशि बंजारे, विरेंद्र बंजारे, नरेंद्र पटेल, राजेश देवांगन, केशव साहू, नारायण प्रसाद साहू, रामेश्वरी ठाकुर, ओम प्रकाश जायसवाल, गायत्री साहू, नागेश कुमार निराला, रमेश कुमार टंडन, शशि लता कश्यप, गोमती साहू, नेहरू निराला व टुण्ड्रा सेक्टर के सुपरवाइजर पी.एन. अहिरवार एवं सेक्टर के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण के अथक प्रयास से यह उपलब्धि प्राप्त हुई।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने