Sunami Media News

तेलीपारा में आम आदमी पार्टी का पैदल मार्च, डॉ. उज्वला ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क,,

तेलीपारा में आम आदमी पार्टी का पैदल मार्च, डॉ. उज्वला ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क,,


बिलासपुर।आम आदमी पार्टी के पूर्व शहर अध्य्क्ष डॉ. उज्वला कराड़े ने बिलासपुर के  तेलीपारा में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान आम आदमी पार्टी की नेता उज्वला को तेलीपारा वासियों  ने स्नेह व आशीर्वाद दिया और कहा कि आगामी चुनाव में हम सभी लोग तन मन धन से हम आम आदमी पार्टी का पूर्ण समर्थन करेंगे।जिसके लिए उज्वला ने सभी  का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि आम आदमी पार्टी मकसद क्षेत्र में विकास कराना और वार्ड वासियों की समस्याओं का समाधान करना है। सबसे पहले बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता,  बिजली एवं गरीब लोगों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाना पार्टी की प्राथमिकता होगी। इन सभी मुद्दों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा जिससे बिलासपुर विधानसभा में रहने वाले हर व्यक्ति तक यह सुविधाएं पहुंच सके जिन से अब तक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र वासी वंचित रहे हैं। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान आम जनता को आदमी पार्टी की रीति नीति से  अवगत कराया साथ ही उन्हें दिल्ली मॉडल के बारे में जानकारी दी कि किस तरह दिल्ली सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है जिसे सुनकर लोगों ने आम आदमी पार्टी के कार्यों को सराहा और आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने की भी बात कही।

जनसमपर्क के दौरान संजय अग्रवाल,  देवेन्द्र कुरे , नेहा अली, गोपेन्द्र, श्री विश्वजीत, हरीश यादव, ज्योति सारथी सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


*लगातार कर रही जनसंपर्क* 

आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष ज्वाला कराडे इन दिनों बिलासपुर क्षेत्र में लगातार जनता से रूबरू हो रही हैं और उनकी समस्याएं प्रशासन के माध्यम से निपटाने का प्रयास भी कर रही हैं जिसके चलते आम आदमी पार्टी के पक्ष में सकारात्मक प्रभाव पड़ता दिख रहा है ।

इतना ही नहीं डॉ उज्ज्वला पेशे से डॉक्टर होने के काम को बखूबी निभा रही हैं सुबह उनके द्वारा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है तो शाम को वह क्षेत्र में घूमकर जनसंपर्क कर रही हैं ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने