Sunami Media News

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

✍️(1)
मध्यप्रदेश के  विधानसभा अध्यक्ष  माननीय गिरीश गौतम जी द्वारा ग्राम पंचायत पाड़र को विकास की सौगात  

मऊगंज से पाडर,वाया वनपाडर, से बदवार गुढ़ को जाने वाली सड़क का  भूमि पूजन मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष द्वारा हुआ संपन्न 

✍️(2)

शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल खैरा कंनकेशरा में शिक्षक और छात्र के साथ हुआ विवाद और घंटों, जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय रहे मौन, शिवराज सरकार की नीति पर उठे सवाल।
    

रीवा जिला के कंनकेशरा हाईसेकेंडरी स्कूल में मार पीट कर रहा छात्र पर की गई मारपीट मारपीट के दौरान जब वहां के प्रिंसिपल से इस बारे में चर्चा किया गया 

तो प्रिंसिपल साहब ने अपने शब्दों में कहा कि यह छात्र कई बार हमारे विद्यालय में विवाद करने में तुला था  और मैंने कई बार जन शिक्षा केंद्र मऊगंज में एवं जिला शिक्षा अधिकारी तक शिकायत किया हूं

 साथ में कई रिपोर्टों भी थाना में किया गया है अब सवाल इस बात का है कि परिजन सीधे तौर पर शिक्षकों के ऊपर लगा रहे आरोप अब वास्तविकता का खुलासा अगले अंक में हो सकता है

वही जब देवतालाब थाना से टीआई से चर्चा किया गया कि कंनकेशरा हरसेकेंडरी स्कूल में जो छात्र और शिक्षक के साथ विवाद हुआ है उसके बारे में आप कुछ जानकारी बता सकते हैं तो थाना के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है और वह जांच के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा

✍️(3)
रीवा जिला शिक्षा अधिकारी से जब हाई स्कूल खैरा करके सारा के बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो जिला शिक्षा अधिकारी भी मुंह मोड़ते हुए नजर आए अब सवाल इस बात पर है कि परिजन सीधे तौर पर आरोप लगा रहे हैं 

कि हमारे बच्चे को शिक्षकों द्वारा पीटा गया है वहीं जब प्रिंसिपल से इस बारे में चर्चा किया गया तो प्रिंसिपल अपने शब्दों में कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है जो छात्र को इस तरीके से पीटा गया है और वही जब मऊगंज भी 

ऑफिस के अधिकारी से संपर्क कर चर्चा किया गया कि क्या टेराकन केसरा के विवाद में आपके पास कोई शिकायत आई है तो भी ऑफिस के अधिकारी सीधे मुंह करते हुए नजर आए जबकि प्रिंसिपल द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि 

हम बीईओ कार्यालय में भी इस समस्या को शिकायत के रूप में दर्ज किया गया था अब सवाल इस बात का है क्या प्रिंसिपल साहब कुछ छुपा रहे हैं

✍️(4)
शहर से लेकर गांवों तक लगे विकास को पंख विकास यात्रा में उमड़ रही हजारों की भीड़

*मऊगंजविधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि अब शहर की तरह गावों में भी विकास की गंगा बह रही है।

उन्होंने कहा कि अब भूख से किसी गरीब की मौत नहीं होती है, प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाकर सभी का हित साध रही है

विकास यात्रा के दौरान विधायक ने मंच से बुजुर्गों का सम्मान किया, बृद्ध महिला, पुरुषों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया।

✍️(5)

मऊगंज नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सीएमओ महेश पटेल के ऊपर गलत इल्जाम लगाने पर कर्मचारी हड़ताल पर

मऊगंज नगर परिषद इन दिनों सीएमओ महेश पटेल के ऊपर गलत इल्जाम लगाने पर वहां के कर्मचारी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं उनका कहना है 

कि हमारे अधिकारी पर गलत इल्जाम लगाए हैं जब तक सही साबित ना किया जाए हम काम पर नहीं जाएंगे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने