Sunami Media News

4 साल तक नहीं ली ग्रामीणों की सुध,चुनाव 6 माह बचे तो विधायक रजनीश सिंह कर रहें पद यात्रा की नौटंकी - जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा

4 साल तक नहीं ली ग्रामीणों की सुध,चुनाव 6 माह बचे तो विधायक रजनीश सिंह कर रहें पद यात्रा की नौटंकी - जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा 


बिलासपुर -:- गौरतलब है छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव का हैं और इसका रंग दीवालों से लेकर राजनीतिक गतिविधियों में भी दिखने लगा है,जो नेता अपने घर की चौखट लाघने से  बसते थे वें अपना पसीना बहाते जनता के बीच दिखने की कोशिश कर रहे हैं,खैर साहब यह राजनीति है कमबख्त जो भी करवा ले कम ही है। ऐसा ही हाल बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह का है जो आवास के नाम पर जनता के बीच भरी दुपहरी निकलने की चेष्टा कर बैठे हैं पर यह तो आने वाला समय ही बताएगा की गेंद किसके पाले में जायेगा।

आवास के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रही है भाजपा- अंकित गौरहा 


इस विषय पर जब हमने जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की प्रतिक्रिया ली,तब उन्होंने बताया कि
आवास के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी। छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता इनके दोहरे चरित्र और दोहरी नीति से भलीभांति अवगत है पूर्व में जब छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो मुख्यमंत्री रमन सिंह जी ने भी छत्तीसगढ़ के किसानों को बोनस देने के नाम पर ऐसे ही छला था इस विषय में एक कहावत भी छत्तीसगढ़ में मशहूर है (चुनावी साल में बोनस ओखर बाद तै कौन अस) और अब ये आवास के नाम पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की भोली भाली जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं पर भाजपा के नेता अपने इस मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे।



सर्वजन हित के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है कांग्रेस- झगरराम सूर्यवंशी 


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झगरराम सूर्यवंशी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा देश को तोड़ने और लोगों को बरगलाने का काम किया है छत्तीसगढ़ की जनता अब भाजपा की असलियत जान चुकी है और अब वह किसी भी स्थिति में इनके झांसे में नहीं आने वाली।छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया है और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने