Sunami Media News

बेलतरा क्षेत्र में श्रीमती स्मृति- त्रिलोक श्रीवास के संयुक्त प्रयासों से दर्जनों विकास कार्य स्वीकृत,

बेलतरा क्षेत्र में श्रीमती स्मृति- त्रिलोक श्रीवास के संयुक्त प्रयासों से दर्जनों विकास  कार्य स्वीकृत,


 बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 ,सदस्य जिला योजना समिति बिलासपुर, श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के संयुक्त प्रयासों से बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 15 वे वित्त योजना अंतर्गत दर्जनों विकास कार्य स्वीकृत किये गये है, जिसमें गतौरी के शासकीय प्राथमिक शाला में रनिंग वाटर कार्य, ग्राम पंचायत गोंदईया के ओखलाही पारा के शासकीय प्राथमिक शाला में रनिंग वाटर कार्य, ग्राम पंचायत नवगवा के अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन में रनिंग वाटर कार्य, ग्राम पंचायत नवगवा के ही सूर्यवंशी समाज सामुदायिक भवन में रनिंग वाटर कार्य, ग्राम पंचायत पेंडरवा के आवास पारा में रनिंग वाटर कार्य, ग्राम पंचायत गतौरी में नाली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत बसहा में मरम्मत कार्य, ग्राम पंचायत करमा में गोठान हेतु यह कार्य, ग्राम पंचायत सलखा में गोठान के देख हेतु व्यय कार्य, आदि कार्य प्रमुख रूप से सम्मिलित है, विदित हो कि श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् एवं श्रीमती स्मृति श्रीवास अनवरत रूप से बेलतरा विधानसभा क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में सरकार की योजनाओं से जिला पंचायत, जिला प्रशासन, जनपद पंचायत एवं राज्य सरकार से विकास कार्य स्वीकृत करवा कर क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता निरंतरता के साथ निभाते आ रहे हैं, संबंधित पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों एवं हजारों क्षेत्रवासियों ने इन सभी कार्यों के स्वीकृत हो जाने से श्री त्रिलोक श्रीवास एवं श्रीमती श्रीवास के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया है,

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने