Sunami Media News

मंत्री लखमा ने ली पंडाल समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश,,

मंत्री लखमा ने ली पंडाल समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश,,


रायपुर । राष्ट्रीय कांग्रेस की 85 वां अधिवेशन के लिये चैयरमैन कवासी लखमा की अध्यक्षता में गठित पंडाल समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। समिति के चेयरमेन कवासी लखमा ने बैठक में अधिवेशन के सम्बंध में जानकारी दी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव आलोक सिंह,  समन्वयक प्रतिमा चंद्रकार, संयोजक यू.डी मिंज, सदस्य शकुन डहरिया, चंद्रशेखर शुक्ला, अंबिका मरकाम, सवित्री मंडावी, तुलसी साहू, विजय केशरवानी, सन्नी अग्रवाल, शरद लोहाना, उषा रज्जन श्रीवास्तव, विजय पांडे, अजय अग्रवाल, मित्रभान साहू, शीत श्रीवास, अपर्णा संचेती, पूनम यादव, सुधा सरोज, अपर्णा फं्रासिस, आदिल आलम, आदित्य सिंह, निखिल बंजारी, राजा देवांगन, विवेक यदु, कमलेश मिश्रा, मोहित धृतलहरे, हिमांशु दीक्षित, आकाश तिवारी, सरिता शर्मा, आलोक पाण्डेय, दीपक मिश्रा, जयंत, उषा रज्जन श्रीवास्तव उपस्थित हुए।



Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने