Sunami Media News

कसडोल विकासखंड स्रोत प्रशिक्षण शाला में चार दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय मेंटर्स प्रशिक्षण हुआ संपन्न......

कसडोल विकासखंड स्रोत प्रशिक्षण शाला में चार दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय मेंटर्स प्रशिक्षण हुआ संपन्न
कसडोल । ज्ञात हो कि स्थानीय बी आर सी सी कार्यालय के पास 20 से 23 दिसंबर तक चार दिवसीय मेंटर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था  जिसमें 58 संकुल केंद्रों से कुल 116 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए हैं। जिन्होंने सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं । प्रशिक्षण के दौरान FLN (बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता) पर विशेष चर्चा किया गया इसके साथ ही निपुण भारत बालवाड़ी कार्यक्रम,संपर्क फाउंडेशन पुस्तकालय, बाल वाटिका, प्रथम संस्था सरल कार्यक्रम, अंगना म शिक्षा,असर सर्वे का रिपोर्ट मेंटर एवं मेथी की अवधारणा आदि विषयों पर मास्टर ट्रेनर भोलू राम साहू (गणित विषय) और जगन्नाथ प्रसाद देवांगन (भाषा) द्वारा गहन चर्चा के साथ एफ एल एन पर समझ बनाते हुए प्रकाश डाला गया । यह प्रशिक्षण अपने शुरुआती दिन से ही प्रभावी रहा है जहां FLN के उद्देश्य पूर्ति हेतु निपुण भारत मिशन की आवश्यकता को जाना गया।
FLN का उद्देश्य- बालवाड़ी से कक्षा 3 के अंत तक सभी बच्चे कहानी/पाठ धाराप्रवाह व समझ के साथ पढ़ व लिख सकें। प्रशिक्षण के दौरान समस्त प्रशिक्षणार्थियों द्वारा खेल- खेल में गीत, कविता, कहानी, चुटकुले इत्यादि शामिल किया गया। प्रथम संस्था से श्रवण पांडेय द्वारा अक्षर कूद, अक्षर से माइंड मैप, मेहमान पहचान, लुका छीपी, हवा चल रही है इत्यादि गतिविधि करवाया गया जिससे अक्षर न पहचान पाने वाले बच्चों में पक्की पहचान हो पाए।
 प्रथम दिवस पर DMC एम.एल.साहू , APC वर्मा , जिला से सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ललित साहू, BRCC टी.आर. घृतलहरे सभी प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु प्रेरित व मार्गदर्शन किये, इसके साथ ही संपर्क फाउंडेशन से वीरेंद्र कश्यप प्रथम संस्था से श्रवण पांडेय , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.एल. जयसवाल, डी.आर. पटेल (लेखपाल), खगेंद्र जयसवाल (ऑपरेटर), गोरेलाल साहू (संदेशवाहक) सभी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा है। 

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने