युवराज यादव "सुनामी छत्तीसगढ़ मीडिया ग्रुप, छत्तीसगढ़" द्वारा प्रकाशित तेजी से बढ़ते साप्ताहिक समाचार पत्र "सुनामी छत्तीसगढ़" एवं डिज़िटल वेब साईट "सुनामी छत्तीसगढ़" में संयुक्त संपादक के पद पर कार्यरत हैं। यह विगत 14 वर्षों से प्रिंट एवं वेब (डिजिटल मीडिया) में काम कर रहे हैं। मूलत: ज़िला बलौदाबाजार-भाटापारा (छत्तीसगढ़) के निवासी हैं। इन्होंने अपने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2008 में साप्ताहिक समाचार पत्र (बुलंद छत्तीसगढ़) से की है। इसके बाद वर्ष 2011 से छत्तीसगढ़ के महासमुंद से प्रकाशित मशहूर अखबार छत्तीसगढ़ जनादेश जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में संवाददाता के रूप में नियुक्त किये गए ,जो 2016 तक संस्था में स्टेट को-आर्डिनेटर जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहे । वर्ष 2016 में छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से नवीन प्रकाशित हो रहे दैनिक अखबार "नव-प्रदेश" में मित्र के कहने पर 2 वर्ष तक बलौदाबाजार-भाटापारा ज़िले से ब्यूरो चीफ के पद का निर्वहन किये। वर्ष 2018 से सुनामी छत्तीसगढ़ मीडिया ग्रुप से जुड़कर निरंतर पत्रकारिता जगत में अपनी सेवा दे रहे हैं। इन्होंने अपने पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग सभी विषयों खासकर राजनीति, खेल, क्राइम एवं सामाजिक गतिविधियों आदि पर रिपोर्टिंग का अनुभव प्राप्त किये हैं। इन्हें पत्रकारिता जगत में खोजी पत्रकार कहा जाता है।
Tags
टीम