✍️(1)
रीवा के चिकित्सकों ने रचा इतिहास: प्रदेश में पहली बार सुपर स्पेशलिटी में किया गया लीडलेस पेसमेकर इंप्लांट...
पेश की मानवता की मिशाल, चंदा कर लगा दिया 6 लाख का पेसमेकर, विधायक राजेंद्र शुक्ल, कलेक्टर और चिकित्सकों ने मरीज को दिलाई मदत,
✍️(2)
रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन पहुंचे दामोदरगढ पहाड़, 3 दिन पूर्व मिले नर कंकाल स्थल का किये निरीक्षण,
 साथ मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे व थाना प्रभारी श्वेता मौर्या रहे मौजूद,एसपी ने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
✍️(3)
*यूपी से रीवा आ रही नशे की बड़ी खेप पकड़ाई:*
 चाकघाट पुलिस ने 1.50 लाख से अधिक की नशीली सीरप की जप्त...
पुलिस की घेराबंदी देख वाहन छोड़ फरार हुये तस्कर, वाहन में लोड मिली 14 पेटी नशीली कफ सीरप
✍️(4)
रीवा प्रशासन की उदासीनता की वजह से बिछरहता  खरीदी प्रभारी की बल्ले बल्ले , खुलेआम डाल रहा अन्नदाता ओं की जेब में डाला जा रहा डाका
आखिर अन्नदाता हर मुकाम पर पीस रहा है इस महंगाई के दौर पर वह चाहे डीजल की बात हो खाद बीज कीटनाशक दवाई की बात हो सब का रेट आसमान छू रहा है
 लेकिन अन्नदाता की अनाज का रेट एमएसपी पर आज भी नहीं मिल रहा है जिसे अन्नदाता की कमर टूटती हुई नजर आ रही है
खरीदी प्रभारी पूरी तरह से लूट खसोट में जुटा हुआ है और उसे प्रशासनिक कार्यवाही का कोई भी डर नहीं है।
 और वह खुलेआम शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। देखना यह है कि इस खरीदी केंद्र में भी कलेक्टर और एसडीएम की नजर पड़ेगी या फिर इनकी उदासीनता की वजह से खरीदी प्रभारी का भ्रष्टाचार सातवें आसमान पर चढ़ता रहेगा।*
✍️(5)
रीवा आरटीओ विभाग के कर्मचारी वसूली कर दे रहे घटना को अंजाम                             
रीवा जिले में आए दिन सड़क वाहन परिवहन के चलते घटना हो रही है जिसका कही न कही जिम्मेदार आरटीओ विभाग है जो वसूली कर वाहन को रवाना करते है 
जो वाहन अनलीगल होते है जैसे ओवर लोड या बड़े वाहन होते हैं  जिनके पास कोई कागज नही होता परमिट नही होती उनको पैसा लेके छोड़ दिया जाता है