IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी सीरीज जीतने उतरेगा भारत
भारत मंगलवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में विश्व कप से पहले अपने उचित संयोजन विशेषकर मध्यक्रम से जुड़े मसले को सुलझाने का प्रयास करेगा. वहीं अगर दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए टी20 सीरीज की बात करें तो भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है. अगर टीम इंडिया यह सीरीज जीत जाती है तो उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी सीरीज जीत होगी. इससे पहले भारत ने जब 2020 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. दोनों देशों के बीच अब तक कुल नौ टी20 सीरीज खेली गई है, जिसमें चार सीरीज भारत ने जीता और दो ऑस्ट्रेलिया ने. वहीं तीन सीरीज ड्रॉ रही थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट में अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 13 मैच जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 9 जीत मिली है, वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था. अगर घर में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने यहां भी आगे हैं. कंगारुओं को टीम इंडिया ने घर पर 7 में से 4 मैच हराए हैं. ऑस्ट्रेलिया भारतीय सरजमीं पर तीन ही मैच जीत पाया है.