सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की 5 खबरें
✍️(1)
*सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा गैंगरेप कांड में अधिकारियों को दिए निर्देश बोले ऐसी कार्यवाही करें कि उदाहरण बने*
*गौरव दिवस के अवसर पर रीवा की धरोहरो को सजाने में लगा प्रशासन आयोजित होगी कार्यक्रम*
*कलेक्टर मनोज पुष्प एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने वेंकट भवन का किया निरीक्षण ऐतिहासिक वेंकट भवन का होगा कायाकल्प कलेक्टर ने कहा जल्द भेजेंगे प्रपोजल*
✍️(2)
*पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के निर्देश पर एसडीओपी नवीन दुबे व नईगढ़ी पुलिस ने किशोरी से गैंगरेप के मामले में फरार छठवे आरोपी को यूपी के कोराव से किया गिरफ्तार*
*रिश्तेदारी के यहां छुपा हुआ था आरोपी साइवर की मदद से लोकेशन टेस कर पुलिस टीम पहुंची यूपी आरोपी को हिरासत में लेकर लाया जा रहा थाने*
✍️(3)
*मऊगंज विधानसभा में विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल को किसान मोर्चा अध्यक्ष मऊगंज सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने अल्प वृष्टि और ऐरा प्रथा के कारण सूखाग्रस्त घोषित हो*
*अन्नदाता ओं का कहना है कि पूरे जिला में कम वर्षा होने के कारण किसानों ने खरीफ की फसल बोया नहीं इसलिए जिले को सूखाग्रस्त घोषित हो यही हमारी अन्य दाताओं की मांग*
✍️(4)
*आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम दादर पश्चिमी निवासी ही हिछलाल प्रजापति की पत्नी एवं साली की आकस्मिक मृत्यु हो गई पता लगते ही*
*विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढाढस बधाए और मृतको के शवों का पोस्टमार्टम कराए प्रभु इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे*
✍️(5)
*जिले में पंचायत एवं गांवों में जब आम जनता से चर्चा किया जाता है तो ग्राम पंचायत की जनता एवं वरिष्ठ जनों ने अपने शब्दों में कह रहे हैं कि सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं तो संचालित है लेकिन ग्राम पंचायत एवं गांवों में कई योजनाएं केवल कागज के पन्नों पर दिख रही है* *
*उदाहरण तौर पर नल जल योजना जल मिशन योजना के तहत सरकार द्वारा राशि खर्च की जा रही है लेकिन ठेकेदार द्वारा पाइप टंकी लगाने के बाद गांव के लोगों को जल मिशन के तहत सुविधाएं से वंचित हो रहे हैं कई बार इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन पीएचई विभाग के अधिकारी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया*
Tags
MPCG NEWS