Sunami Media News

बदबू से परेशान शराबी ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र, फ्लेवर चेंज हो जाए तो आएगा.......

सोशल मीडिया आज के वक्त में इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है कि यहां कुछ भी वायरल होते देर नहीं लगती. कई बार तो कई ऐसी चीजें वायरल हो जाती है, जिसकी किसी ने कल्पनी भी नहीं की होती. देसी शराब की बदबू से परेशान हरियाणा के शराबी का ऐसा ही एक पत्र (drunker letter to deputy cm in haryana) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उसने हरियाणा के डिप्टी सीएम को लिखा है. जिसे पढ़कर आप हंसी से लोटपोट हो जायेंगे.


हरियाणा का एक शराबी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. उसके सुर्खियों में बनने की वजह है उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम लिखा गया पत्र (haryana drunker letter to deputy cm dushyant). जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल पत्र लिखने वाले ने अपना नाम बिरेंद्र सांगवान बताया है. ये हरियाणा के किस जिले का रहने वाला है, इसका जिक्र बिरेंद्र सांगवान ने पत्र में नहीं किया.

खबर है कि समाज और पत्नी के तानों से तंग आकर बिरेंद्र सांगवान नाम के शराबी ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पत्र लिखा. जो अब वायरल हो रहा है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाम लिखे गए इस पत्र में शराबी बिरेंद्र सांगवान ने देसी शराब का फ्लेवर बदलने (demand to change country liquor flavor) की मांग की है. बिरेंद्र सांगवान ने पत्र में लिखा है

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने