वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा आरक्षक बोधूराम कुम्हार क्रमांक 1318 थाना सिरगिट्टी को उनके कार्यों पर गर्व करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
.
(उनके द्वारा किए गए कार्य) ;-
१.पिछले 17 माह से थाना सिरगिट्टी में अपराध निकाल।
२.गिरफ्तारी वारंट द्वारा पकड़े गए आरोपियों से अब तक 19 चोरी के प्रकरण दो लूट के प्रकरणों का खुलासा।
३. 3500000 लाख रुपए की रिकवरी की जा चुकी है।
४. आमजनों के सहयोग से अब तक 16 स्थाई वारंट एवं 25 गिरफ्तारी वारंट तामिल।
#bilaspurpolice #chhattisgarh #proud #police #officer #congratulating #praised
Tags
#SSP #BILASPURNEWS