एक करोड़पति मर गया और मरने के बाद स्वर्ग का दरवाजा खटखटाने लगा...
दरबान – कौन है बे तू औऱ खट-खट क्यों कर रहा है मूर्ख.......?
करोड़पति - मैं धरती पर करोड़पति था.. मुझे स्वर्ग में प्रवेश चाहिए..हटो, मुझें अंदर जाने दो....!
दरबान– स्वर्ग में रहने लायक तूने कौन सा काम किया है.....पहले बता......??
करोड़पति – एक बार मैंने एक भूखे भिखारी को तरस खाकर दो रूपये दिये थे......साथ ही एक बार मेरी कार से टकराकर घायल हुए एक बच्चे को भी मैंने एक रूपया दिया था.......!
दरबान(ठहाका मारते हुए) – और कुछ किया है तो जोड़ जाड़ कर बता दे धन पशु आदमी.....? कहीं तेरा किया हुआ पुण्य छूट न जाए....??
करोड़पति – और कुछ तो याद नही आ रहा.......!
दरबान (दूसरे दरबान से ) भाई, क्या करे इसका....?
दूसरा दरबान – इस मच्छर के तीन रूपये तुरंत लौटाकर नरक भेज दो जल्दी.......!!