बिलासपुर । नगर निगम में शामिल हुए ग्राम चिल्हाटी हो करीब 2 वर्ष से अधिक का समय निकल चुका है लेकिन आज तक इस गांव के लोग गांव के से भी बत्तर जिंदगी जीने को मजबूर है ।
आम जनता का कोई सुनने वाला नही है स्थानीय निवासी कहते है हम लोगो की स्थित गांव से भी बत्तर हो गई है कोई भी विकास आज तक नही किया गया । न तो बिजली की व्यवस्था हुई न ही पानी की व्यवस्था है और न ही सड़क की व्यवस्था की गई जिससे स्थानीय ग्रामीण वेहद परेशान है । लोग बताते है कि पानी की समस्या के कारण कभी कभी पानी का टैंकर आता है लेकिन प्रयाप्त ओ प्रयाप्त नही है ।
स्थानी लोगो का कहना है कि अगर सरकार कोई व्यवस्था नही करती है तो जल्द ही चक्का जाम करते हुए एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
वही जब इस मामले पार्षद विमला यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नही हो पाया ।