जनपद पंचायत मऊगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत नरैनी में वर्ष 17 में तत्कालीन सरपंच एवं सचिव द्वारा लगभग आठ लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई गई थी किंतु स्टीमेट के आधार पर नाली का निर्माण पूर्ण नहीं किया गया वही गांव के ही मोहम्मद इब्राहिम श्रीकांत पांडे एवं अन्य द्वारा ईओडब्ल्यू शाखा भोपाल वर्ष 17 में सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई*
थी ईओडब्ल्यू शाखा भोपाल द्वारा जारी आदेश में जीतेंद्र अहिरवार सिरमौर एवं शिवराम प्रजापति त्योथर आरईएस एसडीओ को आदेशित कर जांच दल गठित किया गया वहीं शुक्रवार को जांच दल द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया की स्टीमेट के आधार पर नाली का निर्माण नहीं किया गया जांच में 240 मीटर की जगह 210 मीटर ही लगभग नाली का निर्माण किया गया है अतः प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचार किया गया है जांच दल द्वारा वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव को स्टीमेट मूल्यांकन व्यराशि एवं सीसी की जानकारी लिखित रूप से मांगी गई है जांच दलों का कहना है कि जांच पूर्ण होने पर ही कुछ कहा जा सकता है कि भ्रष्टाचार हुआ है या नही