📰 Zoho का मैसेजिंग ऐप ‘रट्टाई’ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
नई दिल्ली: भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho के मैसेजिंग ऐप ‘रट्टाई’ (Arattai) ने लॉन्च के कुछ ही दिनों में बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
📈 यह ऐप iOS सोशल मीडिया चार्ट्स पर पहले नंबर पर पहुंच गया है।
👉 महज़ 3 दिनों में ऐप के यूज़र्स की संख्या 100 गुना बढ़ गई है – यानी लगभग 3,000 से बढ़कर अब 3.5 लाख यूज़र्स तक पहुँच गई है।
⚡ टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय यूज़र्स के बीच देशी मैसेजिंग ऐप्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और Arattai इसका ताज़ा उदाहरण है।