शराब के पैसे मांगने पर की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
थाना अकलतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
✍️ सुनामी मीडिया-
जांजगीर-चांपा। थाना अकलतरा पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट और गंभीर चोट पहुँचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दिनांक 24 अगस्त 2025 को ग्राम सांकर निवासी प्रार्थी अमन सारथी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर लगभग 01 बजे ग्राम सांकर मोड़ पर ठाकुर राम साहू (उम्र 47 वर्ष, निवासी सांकर, थाना अकलतरा) और ग्राम पोडीदल्हा के एक व्यक्ति के बीच विवाद और मारपीट हो रही थी।
इसी दौरान राह से गुजर रहे राजेश कुमार सत्यम ने झगड़ा देखकर बीच-बचाव किया। स्थिति को संभालने में प्रार्थी अमन सारथी ने भी सहयोग किया और बाद में अकलतरा चला गया।
शाम लगभग 05 बजे जब प्रार्थी अकलतरा से वापस सांकर लौट रहा था, तब आरोपी ठाकुर राम साहू ने रास्ता रोककर कहा –
> “तुम सही बात नहीं जानते थे और नंदू सहिस को बचा रहे थे।”
इस पर प्रार्थी ने बताया कि उसने केवल झगड़ा शांत करने की कोशिश की थी। आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की और अपने दांत से उसके बाएं हाथ की कलाई पर काट लिया, जिससे गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
पुलिस की कार्रवाई
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्र. 404/2025 धारा 296, 119 (1), 118 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान आरोपी ठाकुर राम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि अशोक कश्यप, आरक्षक गौकरण राय, राजकुमार पाण्डेय और बसंत साहू की सराहनीय भूमिका रही।
---
📰 सुनामी मीडिया : सच के साथ