सशक्त नारी अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ,,
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं शहर विधायक अमर अग्रवाल के द्वारा सिम्स को मल्टी यूटिलिटी वाहन किया
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयु विज्ञान संस्थान सिम्स में "सशक्त नारी अभियान" कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद, विधायक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन महान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम का स्वागत सिम्स के अधिष्ठाता डॉ.रमणेश मूर्ति एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल, नगर विधायक ने अपने विधायक कोटे से सिम्स को एक अत्याधुनिक मल्टी यूटिलिटी वाहन प्रदान किया। इसके लोकार्पण के साथ ही अधीक्षक को वाहन की चाबी सौंपकर उपयोग हेतु हस्तांतरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्षों से सिम्स में चल रहे विभिन्न चिकित्सा उपचार और शोध कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। समस्त विभागों के विभाग अध्यक्षों से मुलाकात की विशेष रूप से प्रसूता वार्ड में जाकर प्रसूताओं को बेबी किट वितरण किया गया, जिसमें कुल 15 प्रसूताओं को लाभान्वित किया गया हाल-चाल भी जाना
सत्र में माननीय केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने सेमी कंडक्टर स्टर्लाइजर मशीन हेतु चार करोड़ छत्तीस लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की, ताकि संक्रमण नियंत्रण एवं आधुनिक चिकित्सा सेवा को और सुदृढ़ बनाया जा सके।
सिम परिषद में विराजमान भगवान विश्वकर्मा की पूजा भी किया यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने, मातृ स्वास्थ्य को बेहतर करने एवं अनुसंधान कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम में बिलासपुर महापौर पूजा विधानी डॉ भूपेंद्र कश्यप डॉ राकेश नहरेल डॉ सुपर्णा गांगुली डॉ सुजीत नायक डॉ मधुमिता मूर्ति डॉ एंथोनी बेन डॉ.संगीता रमन जोगी डॉ जेपी स्वाइन डॉ समीर पैकरा आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे