Sunami Media News

इंस्टा पर दोस्ती,,, फिर प्यार,,, फिर मर्डर यह खतरनाक घटना रिश्तों से भरोसा उठा देगी जरूर पढ़िए ---

रायपुर की खतरनाक घटना रिश्तों से भरोसा उठा देगी

34 साल की सुनीता 8 साल के बेटे काव्यांश के साथ रहती थीं।

पति की 7 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। तब काव्यांश सिर्फ दो महीने का था।

घरवालों ने बार-बार कहा- जीवन लंबा है, दूसरी शादी कर ले। पर सुनीता ने साफ कहा- अब मेरी जिंदगी काव्यांश है।

सुनीता स्कूल में टीचर बनी, बेटे की परवरिश की और जिंदगी को किसी तरह पटरी पर लाने लगी। लेकिन एक दिन उसके मोबाइल में इंस्टाग्राम पर आए एक रिक्वेस्ट ने उसकी दुनिया बदल दी।

इंस्टा पर छत्रपाल सिंह सिंगौर से सुनीता की दोस्ती हो गई फिर दोनों की मुलाकात हुई।

छत्रपाल ने बताया कि वह कुंवारा है और सुनीता को भरोसा दिलाया की वह सुनीता से शादी करेगा और एक दिन उसका बेटा उसे पापा कहेगा।

डेढ़ महीने पहले सुनीता को पता चला कि छत्रपाल ने किसी दूसरी लड़की से गुपचुप तरीके से शादी कर लिया।

सुनीता ने छत्रपाल पर शादी का दबाव बनाया छत्रपाल ने उसे अपने गांव बुलाया वहां सुनीता और उसके बेटे की हत्या कर दी

हत्या के बाद दोनों के शवों को साड़ी में लपेटा गया, बोरी में भरा गया, पत्थर बांधकर दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया गया ताकि कोई सबूत न मिले।

घर से सुनीता अपने सारे डॉक्यूमेंट, गोल्ड ज्वेलरी और कैश लेकर गई थी।

काव्यांश अपने खानदान का आखिरी वारिस था, 2 महीने पहले दादा गुजर गए, 7 साल पहले पिता गुजर गए, बची तो घर में सिर्फ बूढी दादी..

#everyoneシ゚ #highlightsシ゚ #folowerseveryone #fbpost2025シ #fb #hilights #folowers #hindu #fbviralpost2025シ

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने