Sunami Media News

🟥 सूदखोर पर पुलिस का बड़ा प्रहार➖ 19 बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सूदखोर पर सरकण्डा पुलिस का कड़ा प्रहार – 19 बाइकें बरामद
बिलासपुर। थाना सरकण्डा क्षेत्र में अवैध तरीके से सूदखोरी कर लोगों को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महेश कुमार डहरिया (42 वर्ष) निवासी ग्राम परसाही, बिना लाइसेंस के ब्याज पर पैसे देकर लोगों की मोटर सायकल व दस्तावेज गिरवी रखता था और समय पर रकम नहीं लौटाने पर उन्हें धमकाता था।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी भागवत प्रसाद सूर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने पैसों की जरूरत पड़ने पर अपनी मोटर सायकल (Honda Livo CG 10 AY 8098) आरोपी के पास गिरवी रख दी थी। एक माह पूरा नहीं होने के बावजूद आरोपी ने ब्याज और मूल पेपर की मांग की और नहीं देने पर गाड़ी डूब जाने व मारपीट की धमकी दी।

विवेचना में सामने आया कि आरोपी इसी तरह कई लोगों की गाड़ियाँ गिरवी रखकर ब्याज वसूली कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 19 मोटर सायकल बरामद की गईं जिन्हें वह बिना किसी वैध दस्तावेज के गिरवी रखे हुए था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

इस कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर, अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सउनि शैलेन्द्र सिंह, प्र.आर. बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, संजीव जांगड़े, विवेक राय, सत्य कुमार पाटले, विकास यादव व अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

🖊️ मुकेश तिवारी की कलम से।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने